India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Venue update: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुचर्चित मैच श्रीलंका मे होगा, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस बात की पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को की है.
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने की बैठक
धूमल इस समय डरबन में आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिए गए हैं. उन्होंने पुष्टि की कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई, ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके.
धूमल ने डरबन से पीटीआई से कहा,‘ जय शाह ने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. यह उसी के अनुरूप है जिस पर पहले बात की गई थी. पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद नौ मैच श्रीलंका में होंगे. इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है. दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा.’साथ ही उन्होंने पाकिस्तान मीडिया में आ रही इन अटकलों को खारिज किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी.
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में होंगे चार मुकाबले
एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है और इसमें 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाने वाले हैं .इसमें फाइनल भी शामिल है, जो संभवतः श्रीलंका में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंक में होंगे.वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में होगा. वहीं पाकिस्तान अपना एकमात्र मैच नेपाल के घरेलू मैदान पर खेलेगी. इसके अलावा अफगानि बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच पाकिस्तान में होगा.
50 ओवर्स फॉर्मेट में होगा मैच
अबकी बार एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भाग लेने जा रहे हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में शामिल हैं.दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर4 में पहुंचेगी. फिर दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी अपने नाम करने का मुकाबला खेला जाएगा.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर