LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

ODI World Cup 2023: भारत के इन 10 स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले, अहमदाबाद से हो रही है क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत

h41

England vs New Zealand WC 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर यानि आज से अहमदाबाद से आगाज हो रहा है.12 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर लौट रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें पिछली बार फाइनल में भिड़ी थीं. इंग्लैंड ने खिताब जीता था. विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाने हैं, जो कि भारत के 10 शहरों में आयोजित होंगे. इसमें 10 टीमों के कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखने के लिए दुनिया भर से फैंस पहुंचेंगे. विश्व कप से जुड़ी सभी जरूरी बातें यहां पढ़िए...

कहां-कहां खेले जाएंगे मैच
भारत चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन भारत में होगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले भारत में  खेले जाएंगे.
विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.इसमें हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम, लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, बैंगलोर का एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स शामिल है.

विश्व कप 2019 का विजेता 
विश्व कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था. यह मुकाबला टाई हो गया था. इस वजह से सुपर ओवर करवाया गया. लेकिन सुपर ओवर भी टाई हो गया. लिहाजा बाउंड्री काउंट रूल से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. हालांकि आईसीसी ने अब बाउंड्री काउंट रूल को रद्द कर दिया है. 

कहां खेला जाएंगे विश्व कप 2023 के फाइनल और सेमीफाइनल मैच -
विश्व कप का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में आयोजित होगा. वहीं पहला सेमीफाइनल  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद अफगानिस्तान से मुकाबला है. यह मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होगा. भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. 

 

In The Market