LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Pakistan News: शदाणी दरबार की यात्रा के लिए भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों को मंजूरी, पाकिस्तान ने जारी किया वीजा

sew4e4655r

Pakistan News: पाकिस्तान ने सिंध स्थित एक मंदिर में शिव अवतारी सतगुरु संत सदाराम साहिब की जयंती समारोह के अवसर पर 87 हिंदू भारतीयों के लिए वीजा जारी किए हैं. यह जानकारी यहां स्थित उच्चायोग ने शुक्रवार को दी.पाकिस्तान के उच्चायोग की ओर शुक्रवार को साझा की जानकारी में कहा गया कि पाकिस्तान ने सिंध स्थित एक मंदिर में संत सदाराम साहिब की जयंती समारोह के अवसर पर देश की यात्रा करने के इच्छुक भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों के वीजा जारी करने की पुष्टि की. (Pakistan issues visas to Hindu pilgrims from India to visit Shadani Darbar in Sindh News)

उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने सिंध के शदाणी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी गुरु संत सदाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए 24 नवंबर से चार दिसंबर तक पाकिस्तान की यात्रा के इच्छुक भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए 87 वीजा जारी किए हैं।’’ नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वराइच ने तीर्थयात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं हैं.

बता दें कि शादाणी दरबार जाने के लिए वीजा पाने के लिए, भारत-पाकिस्तान के बीच धार्मिक तीर्थयात्राओं पर संयुक्त प्रोटोकॉल, 1974 के तहत आवेदन किया जाता है. इस प्रोटोकॉल के तहत, दोनों देशों के तीर्थयात्रियों को कुछ धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए सामान्य आव्रजन प्रक्रिया से गुजरे बिना वीजा मिलता है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market