LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Chattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,10 नक्सली ढेर

gjyi78909110090

Naxal encounter in chattisgarh sukma news: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया. मौके से तीन स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही जंगल में दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग भी जारी है. मामला भीजी थाना क्षेत्र का है.(Chattisgarh Encounter News)

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि यह एक बड़ी सफलता है. मौके पर युवा मौजूद हैं. जब हम वापस आएंगे तो अधिक जानकारी साझा करेंगे. (Naxal encounter in chattisgarh sukma) 

दरअसल, सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में आने वाले हैं, जहां भेज्जी के जंगलों में उन्होंने अपना ठिकाना बनाया है, पूरी जानकारी पुष्टि होने के बाद पुलिस के जवान मौके पर निकल गए. जहां मौके पर पहुंचते हैं नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ शुरू हुई थी. इससे पहले भी जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था. फिलहाल बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ बॉर्डर में घुसे हैं, ऐसे में सुरक्षा बल और बस्तर टाइगर्स  फोर्स भी अलर्ट मोड पर है. 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market