LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab Schools Closed: पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से कब तक

hre64367f

Punjab Schools Closed: पंजाब में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. पंजाब के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Punjab Schools Summers vacation) की घोषणा कर दी है. सरकारी, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी.(Punjab Schools Closed) 

ये आदेश शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की मंजूरी के बाद जारी किया गया हैं. बता दें कि इस वक्त गर्मी का कहर जारी है, जिसके चलते देश के कई राज्यों ने पहले ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

बता दें मौसम विभाग द्वारा पंजाब में आने वाले दिनों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.ऐसे में बच्‍चों का स्‍कूल आना जाना मुश्‍किल हो सकता है. लू की चपेट में आने से बच्‍चे बीमार भी पड़ सकते हैं. इसको ध्‍यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. 
एडवाइजरी में लोगों को छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को दोपहर 12 बजे से सुबह 3 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है भी जारी कर दिया गया है. इसलिए शिक्षा विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी 1 जून से बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दे दिया है.

In The Market