LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

gt611

Punjab News: लुधियाना के ढाई साल पुराने दिलरोज़ मर्डर केस की आज कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पड़ोसी महिला को मौत की सजा सुनाई है. शिमलापुरी की रहने वाली ढाई साल की दिलरोज़ की 28 नवंबर 2021 को जिंदा दफनाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जज मुनीष सिंघल ने आरोपी पड़ोसी महिला को मौत की सजा सुनाई है.

मालूम हो कि पड़ोसी महिला नीलम ने 28 नवंबर 2021 को शिमलापुरी इलाके से दिलरोज़ को स्कूटर पर अगवा कर लिया और गड्ढा खोदकर जिंदा दफना दिया.इसके बाद आरोपी महिला परिवार के साथ बच्ची को ढूंढने का नाटक करती रही. सेशन जज मुनीष सिंघल की अदालत ने शुक्रवार को उसे दोषी करार दिया था.

आरोपी महिला की एक मासूम बच्ची से क्या थी दुश्मनी?
दिलरोज के पुलिसकर्मी पिता हरप्रीत सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि वह अपने बच्चों के लिए बाजार से खिलौने और सामान लाता था. नीलम तलाकशुदा थी. इसलिए वह ये सारी चीजें अपने बच्चों तक नहीं पहुंचा पा रहे थे. इस बात से वह दिलरोज़ से खुन्नस रखने लगी. इसके बाद एक दिन दिलरोज़ को अपनी स्कूटी पर बिठाकर ले गई और उसे मार डाला. 

सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड 
जब दिलरोज़ घर से लापता हो गई तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत करवाई. जिसके बाद तत्कालीन ज्वाइंट सीपी सिटी जे एलानचेजियन जांच के लिए मौके पर पहुंचे. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए.

इस बीच पड़ोसी होने के कारण नीलम उनके साथ लड़की ढूंढने का नाटक करती रही. उधर, पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि नीलम बच्ची को स्कूटर पर ले जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने नीलम को हिरासत में ले लिया.

In The Market