LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab Liquor Price Hike: शराब पीने वालों को बड़ा झटका; पंजाब में आज से महंगी होगी शराब

tyhu68hj7866

Punjab Liquor Price Hike: नए वित्तीय वर्ष(New Financial Year) 1 अप्रैल यानी आज से शराब पीने वालों को 15 फीसदी महंगी शराब खरीदनी पड़ेगी, जिसके चलते कई शराब पीने वालों ने 31 मार्च को अपना कोटा इकट्ठा कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को शराब की कीमतों में करीब 30 से 40 फीसदी की कटौती की गई थी.

आज भी ठेकों पर शराब (Punjab Lique Price) के शौकीनों की भीड़ तो थी लेकिन उतनी नहीं जितनी कल थी. शराब प्रेमी सस्ती शराब की तलाश में एक ठेले से दूसरे ठेले तक घूमते नजर आए.

गौरतलब है कि मार्च में ही पंजाब में शराब की एक बोतल की कीमत (Punjab Lique Price Hike) 30 रुपये बढ़ा दी गई थी. वित्त एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि पंजाब में शराब की कीमत अन्य राज्यों की तुलना में कम है. उनके मुताबिक पंजाब में नई एक्साइज पॉलिसी की वजह से राजस्व में करीब 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. चीमा ने कहा कि पंजाब में शराब की तस्करी बंद हो गई है.(Punjab Lique Price)

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी ठेकों की आरक्षित कीमत 7,989 करोड़ रुपये के मुकाबले नीलामी से 8,007 करोड़ रुपये कमाए हैं. वर्ष 2023-24 के लिए उत्पाद शुल्क से 9,745 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है.

In The Market