LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Toll plaza: पंजाब सरकार का बड़ा एलान, रात 12 बजे से 2 और टोल प्लाजा होंगे बंद

ty45756

Punjab Toll plaza: पंजाब सरकार ने टोल प्लाजा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(CM Bhagwant Mann) ने टोल प्लाजा(Punjab Toll plaza) को लेकर ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दो अप्रैल की रात 12 बजे से दो टोल बंद कर दिए जाएगे. इस बात की जानकारी खुद सीएम मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए दी है.

ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि 'लुधियाना से बरनाला तक सुधार के रास्ते..रायकोट..महल कलां दो टोल प्लाजा हैं..1.मुल्लांपुर के पास गांव का इलाका..2.गांव महल कलां..एक ही कंपनी का..कंपनी ने "कोविड और किसान आंदोलन की जानकारी देकर टोल को 448 दिनों तक बढ़ाने की मांग की.. जिसे पंजाब सरकार ने नहीं माना.. 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ये दोनों टोल बंद कर दिए जाएंगे.. इंकलाब जिंदाबाद"

बता दें कि पंजाब सरकार अब तक 12 टोल प्लाजा बंद कर चुकी है. इनमें से किसी को भी कोई एक्सटेंशन नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसी भी टोल प्लाजा की अवधि बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है.(Punjab Toll plaza) 
भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि टोल प्लाजा को लूटने की इजाजत नहीं दी जाएगी. आम जनता पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. सरकार ने अभी तक किसी भी कंपनी को समय विस्तार नहीं दिया है. इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा. क्योंकि अप्रैल से ही नई टोल दरें लागू होने वाली थीं.

In The Market