LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Sawan 2024 Date: सावन मास 2024 कब से कब? तक जानें शुभ योग, पूजन विधि और उपाय

cfdr221

Sawan 2024 Date: शिव भक्त हर साल सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शास्त्रों के अनुसार, सावन(Sawan 2024 date) के महीने में हर सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है. इस बार सावन का महीना 22 जुलाई, सोमवार से शुरू होने जा रहा है.

कब है सावन या श्रावण? 
इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा. यानी कि सावन 29 दिनों के रहेंगे. जिसमें सावन के 05 सोमवार पड़ेंगे.

सावन मास का महत्व (Sawan Maas importance)
सावन सोमवार के सभी व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित हैं. इसलिए, सावन में ये कावड़ यात्रा निकाली जाती है. कावड़ में भगवान शिव के सभी भक्त छोटे छोटे बर्तनों में पवित्र नदियों से जल लेकर आते हैं. साथ ही केसरिया रंग के कपड़े भी पहनते हैं. और अपनी भक्ति और समर्पण के प्रतीक के रूप में भगवान शिव से जुड़े पवित्र स्थानों तक पैदल चलते हैं. 

सावन मास की पूजन विधि (Sawan Maas Pujan Vidhi) 
सावन के दिन प्रात: काल स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं. 
घर से नंगे पैर जाएं तथा घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं. 
मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग करें. वहीं पर खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. 
सायंकाल भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें, तथा उनकी आरती करें. पूजा की समाप्ति पर केवल जलीय आहार ग्रहण करें. अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें तब जाकर व्रत का पारायण करें.

सावन महीने के हैं 5 सोमवार

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा. 

22 जुलाई- पहला सावन का सोमवार 
29 जुलाई- दूसरा सावन का सोमवार 
5 अगस्त- तीसरा सावन का सोमवार 
12 अगस्त- चौथा सावन का सोमवार 
19 अगस्त- पांचवां सावन का सोमवार या सावन समाप्त

In The Market