LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है? जानिए महत्व और सुने वेदव्यास से जुड़ी खास कथा

fr5441144t

Guru Purnima 2024: पूरे भारत में आज गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल आषाढ़ माह के पूर्णिमा तिथि पर गुरुओं को समर्पित गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा का यह पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है क्योंकि आज के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं. आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है?(Guru Purnima 2024)

गुरु पूर्णिमा कथा 
कहा जाता है कि महर्षि वेदव्यास ने अपने बाल्यकाल में अपने माता-पिता से प्रभु दर्शन की इच्छा प्रकट की, लेकिन माता सत्यवती ने वेदव्यास की इच्छा को ठुकरा दिया. तब वेदव्यास ने हठ करने लगे और उनके हठ पर माता ने उन्हें वन जाने की आज्ञा दे दी. साथ ही कहा कि जब घर का स्मरण आए तो लौट आना.

इसके बाद वेदव्यास तपस्या हेतु वन चले गए और वन में जाकर उन्होंने कठिन तपस्या की. इस तपस्या के पुण्य-प्रताप से वेदव्यास को संस्कृत भाषा में प्रवीणता हासिल हुई. तत्पश्चात उन्होंने चारों वेदों का विस्तार किया और महाभारत, अठारह महापुराणों सहित ब्रह्मसूत्र की रचना की. महर्षि वेद व्यास को चारों वेदों का ज्ञान था. यही कारण है कि इस दिन गुरु पूजने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वेद व्यास का आज से करीब 3000 वर्ष पूर्व जन्म हुआ था. मान्यता है कि उनके जन्म पर ही गुरु पूर्णिमा जैसे महान पर्व मनाने की परंपरा को शुरू किया गया. गुरु पूर्णिमा महोत्सव पूरी तरह से महर्षि वेदव्यास को समर्पित है. 

गुरु पूर्णिमा के दिन करे ये काम 
इस गुरु पूर्णिमा आप भी अपने गुरुओं को नमन करें. 
अपने जीवन में उनके महत्व और योगदान का चिंतन कर उन्हें धन्यवाद दें. 
इस दिन को स्पेशल मैसेज के जरिए आप और खास बना सकते हैं. इन बधाई संदेशों के जरिए आप गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट कर सकते हैं.

In The Market