LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Budhwar Upay: करियर और कारोबार में चाहते है तरक्की! करें ये सरल उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

hrtg44m

Astro Tips: बुधवार का दिन भगवान गणेश और मां दुर्गा को समर्पित होता है. बुधवार को गणपति बप्पा के साथ बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए पूजा, मंत्र जाप और दान किए जाते हैं.गणपति  सारे विघ्न दूर करते है बुध देव के आशीर्वाद से व्यक्ति करियर, कारोबार में लाभ होता है.(Budhwar Puja)
शास्त्रों में बुधवार के कुछ ऐसे उपाय (Budhwar Upay) बताए गए हैं जो आर्थिक लाभ के साथ उन्नति भी प्रदान करते हैं और कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत बनाते हैं. 

बुधवार के उपाय (Budhwar Upay)

बुधवार को दुर्गा मां की पूजा करे 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन मां दुर्गा का ध्यान करते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में किसी तरह का अनिष्ट नहीं होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. कि बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से उस पाठ का पुण्यफल एक लाख पाठ के बराबर होता है.

बुधवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं 
शिव पूजा से नवग्रहों की अशुभता दूर की जा सकती है. बुधवार के दिन शिवलिंग जल में हरे मूंग मिलाकर अभिषेक करें, आप चाहें तो साबुत मूंग भी चढ़ा सकते हैं. मान्यता है इससे कर्ज चुकता करने में मदद मिलती है.

घर लाएं 1 का सिक्का
किन्नरों का संबंध बुध से है. ऐसे में बुधवार के दिन किन्नरों को हरी चीजों, पैसों का दान करें. फिर उनसे 1 का सिक्का मांग लें. अगर सिक्का मिल जाए तो इसे धूप-दीप दिखाकर हरे कपड़ में बांध दें और घर में धन स्थान पर रख दें. मान्यता है ये उपाय गरीब को भी धनवान बना देता है. कारोबार और करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होता है.

गणेश को अर्पित करें ये चीज
बुधवार को भगवान गणेश को शमी पत्ता और दुर्वा अर्पित करना चाहिए. अगर शमी के पत्ता नहीं मिल रहा है तो दूर्वा अर्पित कर सकते हैं. दूर्वा चढ़ाने से पहले ध्यान रखें कि 21 दूर्वा की एक गांठ बनाई जाती है और इस तरह 21 दूर्वा की गांठें गणेशजी के मस्तक पर चढ़ाई जाती हैं. दूर्वा अर्पित करने से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं और कई सांसारिक कामनाएं पूरी होती हैं.

गाय को चारा खिलाएं 
बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं. इससे भगवान गणेश के साथ ही 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और बिगड़े काम बन जाएंगे और बाधाएं आपके आसपास भी नहीं भटकेगी.

In The Market