LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Chaitra Navratri 7th day: आज चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि की पूजा करें, जानें पूजन विधि और लाभ

uo71

Chaitra Navratri 7th day: आज चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है(Chaitra Navratri 7th day). मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है. मां कालरात्रि का रूप अत्यंत उग्र और भयानक है. मां काली तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और इनका वाहन गधा है. मां कालरात्रि हमेशा भक्तों का कल्याण करती हैं. इसलिए इन्हें शुभंकारी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है.(Chaitra Navratri 2024)

मां कालरात्रि की पूजन विधि 
- मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं. 
- मां को लाल फूल अर्पित करें. 
- मां के मंत्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें. लगाए गए गुड़ का आधा भाग परिवार में बाटें. बाकी आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान करदें  हैं. 
- काले रंग के वस्त्र धारण करके पूजा न करें.

मां कालरात्रि की पूजा के लाभ 
शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए मां कालरात्रि की उपासना अत्यंत शुभ होती है. इनकी उपासना से भय, दुर्घटना और रोगों का नाश होता है. कालरात्रि की उपासना से नकारात्मक ऊर्जा या तंत्र-मंत्र का असर नहीं होता. ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अदभुत परिणाम देता है.

मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाएं
नवरात्रि में सप्तमी तिथि की पूजा के दौरान मां कालरात्रि को गुड़, गुड़ की खीर या गुड़ से बनी किसी चीज का भोग लगाना चाहिए, ऐसा करने से मां की कृपा होती है.

मां कालरात्रि की पूजा से शत्रु होंगे शांत
नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्वेत या लाल वस्त्र धारण करके रात्रि में मां कालरात्रि की पूजा करें. मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद 108 बार नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएं और एक एक लौंग चढ़ाते जाएं. नवार्ण मंत्र है. "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे". उन 108 लौंग को इकठ्ठा करके अग्नि में डाल दें. आपके विरोधी और शत्रु शांत होंगे. 

In The Market