LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

TATA ने पेश की देश की पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी 'CURVV', जानिए फीचर्स से लेकर डिजाइन तक की डिटेल

xfwe23552b

Tata Curvv Price and features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata motors ने आज अपनी नई Tata Curvv को आधिकारिक रूप से पेश किया है. कंपनी ने टाटा कर्व के ICE (पेट्रोल-डीजल) और इलेक्ट्रिक (EV) वर्जन से पर्दा उठाया है. बता दें कि ये देश की पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी है और फिलहाल मार्केट में इस SUV का सीधा प्रतिद्वंदी और कोई नहीं है(Tata Curvv Price and features). कंपनी ने अभी केवल इसे प्रदर्शित मात्र किया है इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा. 

Tata motors द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Tata Curvv EV यानी इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले लॉन्च करेगी. इसके बाद इसके पेट्रोल-डीजल (ICE) वर्जन की कीमतों का खुलासा किया जाएगा. स्पोर्टी सिल्हूट के साथ कूपे स्टाइल में तैयार ये एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास है. 

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्रा ने कहा, "टाटा मोटर्स ने भारतीय SUV क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है. इसके अलावा, हमने नए डिजाइनों के माध्यम से बार-बार इस सेग्मेंट अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. ओरिजनल सिएरा, सफारी, नेक्सन, पंच और हैरियर जैसे मॉडल इसका प्रमाण हैं. इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए और अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए, हमने एक बार फिर से Tata Curvv के तौर पर देश की पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी को पेश किया है.

Tata Curvv Expected Price ₹ 10.50 - 20 Lakh, 2024 Launch Date, Bookings in  India

लुक और डिज़ाइन(Tata Curvv Price look and design)
Tata Curvv की कूपे बॉडी स्टाइल, पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन के विपरीत है जो कि मिड-साइज SUV बाजार में आम है. इसकी एयरोडायनामिक बेहद ही अलग है, जो इसे नई रफ्तार देने में मदद करेगा. कर्व का स्लोपी रूफ इसे हवा के विपरीत दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा. जबकि इसके बड़े पहिये, बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे हाई स्पीड में भी संतुलित ड्राइविंग प्रदान करने में मदद करेंगे. कंपनी इसे दो नए रंग शेड्स में पेश कर रही है जिसमें इलेक्ट्रिक वर्जन में वर्चुअल सनराइज पेट्रोल वर्जन में गोल्ड एसेंस शामिल हैं.

कीमत(Tata Curvv Price)
हालांकि लॉन्च से पूर्व इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसके पेट्रोल-डीजल (ICE) वर्जन को तकरीबन 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. वहीं इसका इलेक्ट्रिक वर्जन तकरीबन 18 लाख रुपये से शुरू हो सकता है. बहरहाल, आगामी 7 अगस्त को लॉन्च के वक्त इसकी कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा. 

In The Market