LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Royal Enfield Guerrilla 450 Launch; जानें अपडेटेड फीचर्स, खासियत और कीमत

nfjr54t

Royal Enfield Guerrilla 450 price and Booking: रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई मोटरसाइकिल Guerrilla 450 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई बाइक को ग्लोबल मार्केट में स्पेन के बर्सिलोना में आयोजित एक मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Guerrilla 450 को कंपनी ने भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. 
ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 1 अगस्त 2024 से उपलब्ध होगी. हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 launched at Rs 2.39 lakh रॉयल एनफील्ड की न्यू गुरिल्ला  450 भारत में लॉन्च... कंपनी ने इतनी रखी कीमत, फीचर्स से समझें इसे खरीदें या  नहीं ...
कंपनी की ओर से इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक में दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्‍टम भी दिया गया है. इसमें राइडिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्‍प्‍ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ब्रावा ब्‍लू, येलो रिबन, गोल्‍ड डिप, प्‍लाया ब्‍लैक, स्‍मोक जैसे रंगों का विकल्‍प भी दिया गया है.

शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस प्रीमियम मॉर्डन रोडस्टर बाइक में कंपनी ने 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया है. ये इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में वाटर-कूल्ड सिस्टम दिया गया है जिसमें एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटर्नल बाईपास दिया गया है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है.

Guerrilla 450 में कंपनी ने अलग-अलग राइडिंग मोड दिए हैं. इसके अलावा इंजन मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) और राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी इसे और भी बेहतर बनाती है. परफॉरमेंस मोड और इको मोड थ्रॉटल रिस्पॉन्स राइडर्स को अलग-अलग राइडिंग परिस्थितियों में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं. कंपनी का दावा है कि, ये बाइक अपने सेग्मेंट में बेस्ट परफॉर्मर है.

इंफोटेनमेंट सिस्टम (Royal Enfield Guerrilla 450)
गुरिल्ला 450 के इंफोटेनमेंट सिस्टम ट्रिपर डैश में 4 इंच का इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है. यह GPX फॉर्मेट में रूट रिकॉर्डिंग, म्यूजिक कंट्रोल, मौसम पूर्वानुमान और अन्य तमाम जानकारियां प्रदान करता है. रॉयल एनफील्ड विंगमैन MIY फीचर कनेक्टिविटी की एक और लेयर जोड़ता है, जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस और भी बेहतर बनाता है.

कितनी है कीमत (Royal Enfield Guerrilla 450)
कंपनी की ओर से इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है.

In The Market