LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Relationship Tips: रिलेशनशिप में आ रही है दरार? इन बातों को नोटिस कर जल्द बचा लें अपना रिश्ता

hrg76231

Relationship Tips: रिलेशनशिप को हमेशा पॉजिटिव नोट के साथ ही शुरू किया जाता है ताकि सब कुछ सही रहे। कपल्स  एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते भी नजर आते हैं. उन्हें देखकर कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता है कि आगे चलकर उनके रिश्ते में कड़वाहट आ जाएगी. हालांकि, कई बार मिसअंडरस्टैडिंग के चलते इस तरह की स्थिति बन जाती है. अगर सही समय पर कपल्स अपने बीच की इन गलतफहमियों को खत्म नहीं करते हैं तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. कभी भी कोई भी रिश्ता अचानक खत्म नहीं होता है. इसके लक्षण पहले से ही दिखने शुरू हो जाते हैं. आप भी इन लक्षणों को नोटिस कर अपने रिलेशनशिप को खत्म होने से बचा सकते हैं. (Relationship tips)

पार्टनर की परिस्थितियों को समझें 
यदि आप अपने पार्टनर की परिस्थितियां नहीं समझ पाते हैं तो आपके रिश्ते के लिए खतरे का संकेत है. एक आदर्श पार्टनर वही होता है जो अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करते हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो अपनी इस आदत में बदलाव लाएं वरना आपका रिश्ते ब्रेकअप की ओर बढ़ सकता है

अपने पार्टनर को स्पेस  दें 
अपने  रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे को स्पेस दें. अगर आप अपने पार्टनर ज्यादा केयरिंग करते हुए उन्हें हर बात पर टोकना शुरू कर दिया है तो समझ लिजिए आपके रिश्ते के लिए ये खतरे का संकेत है. समय रहते अपनी इस आदत को सुधार कर आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं.

मिसकम्यूनिकेशन रिश्ते के लिए खराब
अगर आपके पार्टनर के साथ आपका कम्यूनिकेशन बेहतर नहीं है तो आपके रिश्ते में गलतफहमियां और भावनात्मक दूरी आ सकती है. अपने पार्टनर के साथ लगातार कम्यूनिकेशन में रहें. उससे अपनी बातें घूमा-फिरा कर कहने की बजाय सीधे और स्पष्ट शब्दों में कहें.अगर आप अपने पार्टनर से अपनी बातें कहने से कतराते हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है. 

फिजिकल इंटिमेसी में कमी
फिजिकल इंटिमेसी में सिंपल हग, कडलिंग, किसिंग भी शामिल है. अगर आपका साथी इन सब चीजों से कतराने लगा है, इसका मतलब है कि उसका दिमाग अब रिश्ते में उतना इन्वॉल्व नहीं है, जितना वह पहले था. इस वजह से वह आपके टच को भी उस तरह से फील नहीं कर पा रहा है, जैसे पहले किया करता था.

जलन की वजह से भी टूट सकता है रिश्ता 
जलन भी किसी रिश्ते के टूटने का सबसे मुख्य वजह है. यदि आप अपने साथी की उपलब्धियों को सुनकर असहज और चिंतित हो जाते हैं तो यह साफ-साफ संकेत है कि आपका रिश्ता खतरे में पहुंच चुका है.

In The Market