LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Summer Vacations: गर्मी की छुट्टियों में घूमने का बना रहे है प्लान, तो ये हैं बेस्ट जगह ,बजट में होगा सफर

2ygfr61k

Best places to visit in Summers:गर्मी में छुट्टियों का असली मजा परिवार के साथ घूमने में आता है. खासतौर पर हिल स्टेशन पर जाना आपके लिए वैकेशन के मजे को और भी बढ़ा देगा.यदि आप गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेसेस जो आपकी छुट्टियों का मज़ा दुगना कर देगें. 

मनाली (Manali)


गर्मी के छुट्टियों मेंं घूमंने के लिए ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है मनाली घूमने जाने का. यहां हर साल लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं. मनाली चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां हर तरफ आपको हरियाली नजर आएगी. यहां आप बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. 

कश्मीर (Kashmir)

जब हम बात गर्मियों से राहत पाने की कर रहे हैं तो कश्मीर को कैसे भूल सकते हैं. वैसे भी कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर के पहाड़, गार्डन और कई तरह की झीलें उसकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं. यहां की डल झील सबसे मशहूर है.

लद्दाख (Ladakh)


बाइक प्रेमियों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह है लद्दाख. गर्मियों में यहां जाना राहत भरा रहता है. यहां पर आप तरह-तरह की चट्टानों का लुत्फ उठा सकते हैं.अलग-अलग तरह की झीलें और नुब्रा घाटी यहां की शान है.

लक्षद्वीप (Lakshadweep)


लक्षद्वीप 36 से ज्यादा छोटे-छोटे टापूनुमा द्वीपों में बंटा हुआ है. इन सभी द्वीपों पर मूंगे के रीफ, रेतीले तट और सुंदर प्राकृतिक नज़ारे देखते ही बनते हैं. प्रदूषण रहित हवा, साफ पानी इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. यहां आप सी ड्राइविंग कर सकते हैं. प्राकृतिक आनंद और आराम का भरपूर मजा ले सकते हैं. 

माउंट आबू(Mount Abu)


माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. अगर आप काम-काज से थक चुके हैं और शांति से समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. नाक्की झील यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है.

In The Market