LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Gold-Silver Rate: सोना खरीदने का सुनहरा मौका! 10 ग्राम का अब ये भाव

cv1233kim

Gold-Silver Rate: सावन के महीने में सोने का भाव (Gold Rate) जमकर गिरा है. बीते एक हफ्ते में ही गोल्ड की कीमत करीब 5000 रुपये से ज्यादा घट गई है. सोना ही नहीं चांदी के भी दाम लगातार गिर रहे हैं. मोदी 3.0 का पहला बजट और इसमें सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के फैसले के बाद से इसके दाम गिरे हैं. हालांकि, दाम घटने के पीछे सिर्फ ये एक वजह नहीं, बल्कि अन्य कई कारण भी हैं. आइए जानते हैं ये समय गोल्ड खरीदने के लिए सही है या नही
सावन के महीने में सोना सस्ता हो गया है.( Gold-Silver Price in India) 

Gold Rate 72000 के पार से गिरते हुए 68,000 के आस-पास कारोबार कर रहा है. वहीं बीते 12 दिनों का डेटा देखें तो 17 जुलाई को Gold Price 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम था और तब से अब तक ये करीब 9 फीसदी गिर गया है.

चांदी की कीमत में भी घिरावट
सोने के साथ ही चांदी(Silver Rate)  की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के सरकार के फैसले का असर Silver Rate पर भी दिखाई दिया है. 22 जुलाई को चांदी का भाव 89,203 रुपये प्रति किलो चल रहा था, जो कि अब 81,000 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें लगभग 8,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है. 

Budget में ये ऐलान और बिखरे सोना-चांदी
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (Gold-Silver Custom Duty) को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके अलावा वित्त मंत्री के बजट ऐलान के मुताबिक, इंपोर्टेड ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई. इस ऐलान के बाद से Gold Rate-Silver Rate में लगातार गिरावट देखने को मिली. डिटेल में समझें तो सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15% लग रही थी, जिसमें 10% बेसिक कस्टम ड्यूटी और 5% एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस शामिल था. वहीं अब कुछ 6 फीसदी शुल्क में 5 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगेगी, जबकि सेस 1 फीसदी शामिल है. 

सोना खरीदने का सही समय 
ये सोना खरीदारी का सही समय है. हालांकि, कस्टम ड्यूटी घटाए जाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटती डिमांड के चलते सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट Gold खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए सुनहरे मौके से कम नहीं है. Comex में सोना एक सप्ताह के भीतर 4.50 फीसदी तक सस्ता हुआ है. हालांकि, एक बार सोना खरीदने से पहले इसकी क्वालिटी की पहचान जरुर कर लें. 

In The Market