Chardham Yatra 2024: आज से उत्तराखंड की चार धाम (Chardham Yatra 2024) यात्रा आज से शुरू हो गई है. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए हैं. आज सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं.बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
दरअसल उत्तराखंड के चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के नाम से प्रसिद्ध हैं. आज सुबह से ही केदारनाथ धाम के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े हैं. लोगों के आंसू झलक रहे हैं. इसी बीच हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.
गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि जल्द ही 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
इन मंदिरों के दरवाजे साल के 6 महीने खुले रहते हैं और 6 महीने बंद रहते हैं. इस बार लाखों लोगों ने केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछली बार की तरह इस बार भी किसी भी धाम के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित नहीं की गई है, लेकिन जो भी तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर जाना चाहता है, उसे इसके लिए पंजीकरण कराना होगा. 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है.
बता दें आज सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और दोपहर 12.25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.
चारधाम के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप चार धाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है.
अधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या ऐप touristcareuttarakhand के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
touristcare.uttarakhand@gmail.com पर ईमेल के जरिए या लैंडलाइन नंबर 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 पर फोन करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप ऑफलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में करा सकते हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर