Bank Holidays in November 2023: नवंबर के आगाज के साथ ही भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. कुछ ही दिनों में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ के त्योहार मनाए जाएंगे. इस कारण देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक पहले ही बैंक अवकाश की लिस्ट को जारी कर देता है. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक नवंबर के महीने में अलग-अलग त्योहारों और जयंती के कारण कुल 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. नवंबर में 15 दिन बैंकों में रहेगा अवकाशनवंबर के महीने में धनतेरस से लेकर दिवाली, छठ और गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. आरबीआई ने राज्य के हिसाब से हर महीने की बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. अगर आप किसी भी तरह की असुविधा से बचना चाहते हैं तो यहां पूरी लिस्ट चेक कर लें. 1 नवंबर 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंकों में अवकाश रहेगा.5 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा.11 नवंबर, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश है.12 नवंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद हैं.14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में छुट्टी है.15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद है.19 नवंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश है.20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंकों में अवकाश है.23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंकों में अवकाश है.25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद हैं.26 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश है.30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक हॉलिडे है. ...
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ हर कपल के लिए काफी स्पेशल दिन होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सुबह से लेकर रात में चांद के निकलने तक व्रत रखती हैं. बदलते जमाने के साथ अब बहुत से पुरुष भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं. वैसे तो यह दिन अपने आप में ही काफी खास होता है लेकिन इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए आप रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे आइडिया दे रहे हैं जिससे आप करवा चौथ पर पार्टनर के साथ डेट प्लान कर सकते हैं. रूफटॉप रेस्टोरेंट पत्नी के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप उन्हें किसी रूफटॉप रेस्टोरेंट में डिनर के लिए लेकर जा सकते हैं. जहां से खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं. मूनलाइट डिनरपूरे दिन व्रत रखने के बाद अगर आपको अपनी पत्नी के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल देखने क मिल जाए तो क्या ही बात है इसके लिए यह तरीका आपकी मदद कर सकता है इसके लिए आप अपने पार्टनर को मूनलाइट डिनर पर लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आप लोकल पार्क या किसी पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं. कैंडल लाइट डिनर- कैंडल लाइट डिनरअगर आप घर पर रहकर ही कुछ स्पेशल करना चाहते हैं. तो यह प्लान आपकी मदद कर सकता है इसके लिए आपक घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का इंतजाम करना है. इस समय में आप अपनी पत्नी की पसंद का खाना बनाकर उसे फूलों से सजाएं. ऐसा करने से आपकी पत्नी को काफी खुशी होगी और आप दोनों की ये डेट रोमाटिंक डेट बन जाएगी मूनलाइट बीच वॉक अगर आप समुद्र के आसपास कहीं रहते हैं तो आप पार्टनर के साथ चांद की रोशनी में बीच पर वॉक कर सकते हैं. यह भी काफी रोमांटिक फील देता है. पानी की लहरों के किनारे पर पार्टनर का हाथ पकड़कर चलना अपने आप में ही काफी अच्छा लगता है और पार्टनर को भी काफी स्पेशल फील होगा. स्पा डेट महिलाएं बिना थके और बिना रुके आपको और आपके घर को संभालती हैं लेकिन में उन्हें रिलैक्स महसूस कराने के लिए आप करवा चौथ गिफ्ट के तौर पर उन्हें स्पा डेट पर लेकर जा सकते हैं. जहां वह मसाज को एंजॉय कर सकें और उन्हें एक दिन के लिए काम से छुट्टी भी मिल जाए.
Karwa Chauth 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस पर्व को करक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है. करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. साल 2023 में करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन पड़ेगा. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाता है. रात में चंद्रमा भगवान के अर्घ्य देती हैं, इसके बाद छलनी में पति का चेहरा देखकर उपवास तोड़ती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. कुंवारी कन्याएं रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत ?करवा चौथ का व्रत विशेष तौर पर सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. लेकिन कई पर सवाल उठाया जाता है कि क्या कुंवारी लड़कियां भी ये व्रत रख सकती है. कई बार कुंवारी लड़कियां या जिन लड़कियों की शादी होने वाली हो या शादी करने की इच्छा रखती हो, वो इस व्रत को रख सकती हैं. इस व्रत को अगर कुंवारी कन्याएं रख रही हैं तो वो इस व्रत को तारों की देख कर खोलती हैं. जबतक किसी कन्या की शादी नहीं हो जाती तब तक उनको तारों को देख कर ही अपने व्रत को खोलना होता है. करवाचौथ के दिन अगर अविवाहित लड़कियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो वो तारों को अर्घ्य देकर अपने व्रत को खोल सकती है. ऐसा माना जाता है कि केवल शादीशुदा महिलाएं ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने व्रत को खोल सकती हैं, कुंवारी कन्याएं चंद्रमा को देखकर अपने व्रत को नहीं खोलती. कुंवारी कन्याओं के लिए नियम (Karwa Chauth Vrat Niyam For Unmarried Girls)कुंवारी लड़कियों के लिए करवा चौथ के व्रत का नियम अलग हैं. ऐसे में अगर आपकी भी शादी नहीं हुई है और करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं, तो ये नियम जरूर जान लें. -अगर कुंवारी कन्याएं इस दिन व्रत कर रही हैं तो हाथों में मेंहदी जरुर लगाएं.- कुंवारी कन्याओं के लिए जरुरी नहीं है कि लाल रंग के कपड़े पहने, किसी भी रंग के कपड़े काले और सफेद को छोड़ कर पहन सकती हैं.- कुंवारी कन्याओं के लिए सुबह की सरगी खाना भी अनिवार्य नहीं है.- इस दिन कुंवारी कन्याएं शिव-पार्वती की पूजा कर सकती हैं. ...
मेष(Aries Horoscope)- घर परिवार के साथ सामाजिक विषयों पर जोर रखेंगे. वाणिज्यिक मामलों को गति देंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. नकारात्मक एवं ओछे लोगों से दूरी रखेंगे. बड़ों से सानिध्य रहेगा. भेंटवार्ता और भाईचारे को महत्व देंगे. सहकारिता पर जोर रखेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. संबंधों में सहज रहेंगे. विभिन्न कार्यां में सफलता पाएंगे. बंधुत्व को बल मिलेगा. सुखद सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं. वृष(Taurus Horoscope)- खुशियों में बढ़ोतरी बनी रहेगी. परिवार में उत्सव का वातावरण होगा. नवीन विषयों को बल मिलेगा. निजी मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि बनी रहेगी. परिजनों से सहजता बढ़ेगी. रिश्तों में संकोच दूर होगा. हर्ष आनंद बना रहेगा. बड़ी सोच बनाए रखेंगे.परिजनों के साथ सुख सौख्य साझा करेंगे. रक्त संबंधियों से संपर्क बेहतर होगा. विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीद से अच्छे परिणाम पाएंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- समय सुधार पर बना रहेगा. शाम से परिस्थितियां ज्यादा सुखद होंगी. आर्थिक मामलों में संवार बनी रहेगी. प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. वाणिज्यिक प्रस्ताव बनाए रखेंगे. वाणी व्यवहार आकर्षक रहेगा. उल्लेखनीय प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. शुभ सूचनाओं को प्राप्त करेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. साख और सम्मान में वृद्धि होगी. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ते रहें. स्मार्टडिले की नीति का अनुसरणर करें. कर्क(Cancer Horoscope)- महत्वपूर्ण मामलों को शाम तक गति देने पर जोर बनाए रखें. लेनदेन के प्रयासों में स्मार्टनेस बनाए रखें. योजनागत निवेश पर ध्यान देंगे. व्यक्तिगत खर्च बढ़ेगा. बाहर के मामलों में सक्रियता आएगी. कामकाज सामान्य से अच्छा रहेगा. रिश्तों में सुधार आएगा. आवश्यक सूचना मिल सकती है. रिश्तों पर ध्यान देंगे. स्पष्टता बनाए रखेंगे. ठगों एवं धूर्तां से दूर रहें. सिंह(Leo Horoscope)- उचित निर्णयों से स्थिति मजबूत बनाए रहेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक वक्त बिताएंगे. आय में बढ़त बनी रहेगी. करियर कारोबार में तेजी बनाए रखेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यां में तेजी दिखाएंगे. विभिन्न उपलब्धियां बल पाएंगी. सम्मान बनाए रखेंगे. पेशेवर प्रयासों में उम्मीद से अच्छा करेंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- भाग्य और प्रबंधन के प्रभाव से चहु...
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार आने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए बिना कुछ खाए-पिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं अपना पूरा श्रृंगार करती हैं और रात में चांद और पति की पूजा करने के बाद ही व्रत खोला जाता है.इस व्रत का बहुत महत्व हैं. लेकिन अगर आप नवविवाहिता है और आपकी नई-नई शादी हुई है और ये शादी के बाद आपका पहला करवाचौथ का व्रत को इन बातों को जान लें और ध्यान में जरुर रखें. इस व्रत का बहुत महत्व हैं. लेकिन अगर आप नवविवाहिता है और आपकी नई-नई शादी हुई है और ये शादी के बाद आपका पहला करवाचौथ का व्रत को इन बातों को जान लें और ध्यान में जरुर रखें. मेंहदी लगाएं इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने श्रृंगार में मेंहदी जरुर लगाती है. मेंहदी लगाना बेहद जरुर होता है. इस दिन हर शादीशुदा महिला के हाथ पर मेंहदी होती है. 16 श्रृंगार जरुर करें शादी के बाद अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि 16 श्रृंगार करके ही इस दिन रहें. ये दिन महिलाओं के लिए सुहाग का दिन हैं, सुहाग श्रृंगार का गहरा संबंध है. सरगी करवाचौथ पर सरगी का बहुत महत्व होता है. इस दिन किसी भी किमत पर सरगी खाना नहीं भूलना चाहिए. अगर आप करवाचौथ का व्रत पहली बार रख रही हैं तो इस दिन ध्यान में रखें कि सुबह जल्दी उठ कर सरगी जरुर खाए, सरगी में 7 चीजें खाने का विधान हैं. लाल रंग का महत्व अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस दिन आपको ध्यान में रखा चाहिए की लाल या लाल का रंग गुलाबी रंग ही पहने. इस रंग को पहनना शुभ माना गया है. इस रंग के कपड़े त्यागेअगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि काला, नीले, भूरे या सफेद रंग के कपड़े बिलकुल भू ना पहने. इस रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है. व्रत पारण नियमकरवाचौख में व्रत पारण चांद को अर्घ्य देकर ही करना चाहिए. व्रत के बाद आप सात्विक भोजन कर सकते हैं. इस दिन व्रत के बाद मांस का सेवन ना करें. केवल शुद्ध खाना ही खांए. बड़ो का आशीर्वाद जरुर लें अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सुबह अपने बड़ों का आशीर्वाद जरुर लें, साथ ही शाम को करवाचौथ की पूजा के बाद भी बड़ों का आशीर्वाद जरुर लेना चाहिए.ऐसी मान्याता है अगर आप करवाचौथ के दिन विधि विधान के साथ करवाचौथ का व्रत रखती हैं तो आप अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है....
karwa chauth 2023: करवा चौथ 1 नवंबर 2023, को है. करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वस्य्थ के लिए पूरे दिन व्रत करती हैं. इस दिन महिलाएं अपना पूरा श्रृंगार करती हैं और रात में चांद और पति की पूजा करने के बाद ही व्रत खोला जाता है. करवा चौथ का व्रत शुरू होने से पहले, सास अपनी बहुओं के लिए सरगी की थाली तैयार करती हैं ताकि व्रत के दौरान उनकी बहू हेल्दी रहे और उन्हें कमजोरी ना आ सके. रात में चांद निकलने के बाद अपना व्रत खोलती है. करवा चौथ के दिन हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, इन नियमों का पालन ना करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो महत्वपूर्ण बातें. व्रत शुरू होने से पहले जरूरी है कि आप हाइड्रेटिंग चीजों का सेवन करें. इसके अलावा फाइबर, प्रोटीन, साबुत अनाज, फल और दूध को भी अपनी सरगी की थाली में शामिल करें. हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको सरगी की थाली में जरूर शामिल करनी चाहिए. सरगी की थाली में शामिल करें ये चीजें नारियल पानी- यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने के साथ ही पूरे दिन आपको हाइड्रेटेड रखता है. इसे पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस और पाचन में सुधार होता है और आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है. भीगे हुए नट्स- सरगी की थाली में 5-6 भीगे हुए बादाम, 1-2 अखरोट, और 3-4 किशमिश शामिल करें. इससे शरीर में दिनभर एनर्जी भरी रहती है. इसके अलावा भीगे हुए कद्दू के बीज, अलसी के बीज और सूरजमुखी के बीजों का भी सेवन करें. मीठा- शुगर क्रेविंग को शांत करने के लिए सरगी में आप आटे या सूजी का हलवा भी खा सकती है. इसके अलावा आप करवा चौथ पर मिलने वाली सेवई का सेवन भी कर सकती हैं. कार्ब्स से भरपूर नाश्ता- आप अपनी सरगी की थाली में पराठा, चीला, डोसा आदि चीजों को भी शामिल कर सकती हैं. इनके साथ सब्जियों और दही का भी सेवन करें. इससे आपका पेट भरा रहेगा और आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी. फ्रूट्स- सरगी की थाली में अनार, संतरा और अनानास को भी शामिल करें ताकि आपको पूरे दिन डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना ना करना पड़े. खट्टे फलों में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिससे आपकी बॉडी पूरे दिन हाइड्रेटेड रहती है. साथ ही जरूरी है कि आप सरगी में कॉफी या चाय का सेवन ना करें. ...
मेष(Aries Horoscope)- आधुनिक गतिविधियों में रुचि रखेंगे. नवाचार की सोच रहेगी. विनम्र और मधुर व्यवहार रहेगा. सीख सलाह बनाए रहेंगे. लक्ष्योन्मुख बने रहेंगे. भेंट चर्चाओं में समय देंगे. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं. सबके हित का भाव रहेगा. श्रेष्ठ प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे. महत्पूर्ण निर्णय लेंगे. करीबियों का सहयोग पाएंगे.आवश्यक कार्यों को साधेंगे. वृष(Taurus Horoscope)- कोर्ट कचरही के विषयों में धैर्य दिखाएं. विदेश यात्रा की संभावना है. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. रिश्तों में विनम्रता बनाए रहेंगे. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा. जोखिम लेने से बचें. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में सहज सजग रहेंगे. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होगा. मिथुन(Gemini Horoscope)- आर्थिक गतिविधियों में तेजी बनी रहेगी. प्रबंधन के कार्यों में प्रभाव बढ़ेगा. आकर्षक प्रदर्शन बनाए रखेंगे. बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन के अवसर बढ़ेंगे. सभी प्रभावित होंगे. लाभ के मौके भुनाएंगे. कार्य विस्तार के प्रयास बढ़ाएंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. पेशेवर विषयों में गति आएगी. मित्र मददगा...
Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है.यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा.आज का चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा और 3:56 बजे खत्म होगा. इस ग्रहण की काली छाया 29 अक्टूबर को दोपहर 1:05 बजे शुरू होगी और दोपहर 2:24 बजे समाप्त होगी, जिसकी अवधि एक घंटा 19 मिनट है.यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक समय 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, इसलिए इसका सूतक समय 28 अक्टूबर यानी आज शाम 4:05 बजे शुरू होगा.यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है, तो आइए जानते हैं कि सूतक काल शुरू होने से पहले कौन से खास काम निपटा लेने चाहिए.यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखने जा रहा है तो सूतक काल लगने से पहले निपटा लेने चाहिए ये खास काम 1. तुलसी का प्रयोग सनातन धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है और ग्रहण काल में भी तुलसी का प्रयोग करना सबसे शुभ माना जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो, ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की चीजों में तुलसी डाल देनी चाहिए. इससे ग्रहण का खाने पीने की चीजों पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और उसे बाद में खाया जा सकता है. हालांकि तुलसी के पत्तों को तोड़ने का भी एक निश्चित समय होता है. आपको न तो ग्रहण काल में तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए और न ही सूतक काल में. बेहतर होगा कि आप सूतक काल से पहले ही तुलसी के पत्तों को तोड़कर रख लें और ग्रहण लगने से पहले ही उन्हें खाने में डाल दें 2. मंदिर के कपाट चंद्र ग्रहण लगने से पहले सूतक काल में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इन्हें चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद ही खोला जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस अवधि में भगवान की मूर्तियों को स्पर्श करने से बचना चाहिए. ग्रहण काल में देवी-देवताओं की पूजा वर्जित होती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने घर के मंदिरों के कपाट भी बंद ही रखें. इन्हें सूतक काल के प्रारंभ से लेकर ग्रहण समापन तक बंद रखें. 3. घर में जला लें दीपक चंद्र ग्रहण के दिन शरद पूर्णिमा का संयोग बन रहा है इसलिए इस दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं, ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन ग्रहण से पहले और ग्रहण के दौरान दीपदान भी किया जा सकता है. कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?हिंदू धर्म के अनुसार ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है और ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएचंद्र ग्रहण का प्रभाव हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर, अफ्रीका, एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों और उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों में दिखाई देगा। साथ ही यह चंद्र ग्रहण भारत में नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और वाराणसी में दिखाई देगा. ...
मेष(Aries Horoscope)- पारिवारिक कार्यों को गति देंगे. नवाचार में सफलता मिलेगी. नियम अनुशासन रखेंगे. यात्रा के संकेत हैं. सृजन कार्यों से जुड़ेंगे. रचनात्मक क्षेत्रों में इच्छित जगह बनाएं रखेंगे. शुभ सूचना मिल सकती है. संपर्कों का लाभ मिलेगा. बड़ी सोच रखेंगे. कलात्मक समझ बढ़ेगी. स्मरणीय पल साझा करेंगे. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. सुखकारक समय है. वृष(Taurus Horoscope)- सामान्य सामान्य प्रभाव का बना है. आवश्यक मामलों में धैर्य विनम्रता बनाए रखें. विस्तार योजनाओं को बल मिलेगा. नीति नियमों का पालन करेंगे. संबंधियों का सम्मान रखेंगे. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. गलतियों को अनदेखा न करें. खर्च और निवेश पर ध्यान देंगे. अपनों से सीख सलाह रखेंगे. अतिथि का सम्मान करेंगे. यात्रा संभव है. सूझबूझ से आगे बढ़ने का समय है. रिश्तों में संवेदनशीलता रहेंगी. मिथुन(Gemini Horoscope)-लोगों का भरोसा जीतेंगे. परस्पर सहयोग का भाव रखेंगे. लाभ और प्रभाव में वृद्धि रहेगी. विभिन्न प्रयासों में शुभता बढ़ेगी. अर्थ व्यापार में सफलता पाएंगे. आवश्यक विषयों को पूरा करने का प्रयास रखेंगे. पेशेवर मामले सकारात्मक होंगे. संवाद संपर्क प्रभावशाली होगा. प्रबंधन संवार पाएगा. करियर कारोबार से जुड़े जन बेहतर करेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. कर्क(Cancer Horoscope)- प्रशासनिक प्रयास सकारात्मक रहेंगे. करियर कारोबार के लिए अच्छा समय है. उम्मीद से अच्छे लाभ के संकेत हैं. सत्ता का साथ समर्थन पाएंगे. इच्छित सूचनाएं प्राप्त होंगी. विविध कार्यों को पूरा करेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पैतृक मामलों में सुधार होगा. दीर्घकालिक योजनाओं को समर्थन मिलेगा. सिंह(Leo Horoscope)- पेशेवर प्रयास बेहतर बने रहेंगे. दीर्घकालिक योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. बंधु बांधवों से सहयोग रहेगा. आस्था अध्यात्म को बल मिलेगा. लंबी अवधि के मामले पक्ष में बनेंगे. व्रत संकल्प पूरा करेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. साहस पराक्रम बना रहेगा. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. पुण्यों का संचय बनाए रखेंगे. लाभ की प्रबलता बनी रहेगी. परिस्थिति में तेज सुधार के संकेत रहेंगे. कार्य अवरोध दूर होंगे. कन्या(Virgo Horoscope)- कामकाज में उतावलापन न दिखा...
Chandra Grahan 2023: साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 और 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगने जा रहा है. साथ ही इस दिन शरद पूर्णिमा भी है. साल की 12 पूर्णिमा में से शरद पूर्णिमा सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. ये पूर्णिमा तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है. शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी की उपासना कर कोजागर पूजा की जाती है, ये पूजा सर्वसमृद्धिदायक मानी गई है.ज्योतिष शास्त्र मुताबिक इस बार लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक होगा. साल 2023 के आखिरी चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा और आखिर क्या इसका समय होगा. चलिए जानते हैं. भारत में कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण? ज्योतिष की मानें तो विश्व परिदृश्य में एक ही महीने में लगने वाले दो ग्रहण उत्पातकारी योग लेकर आए हुए है. इस महीने 28-29 अक्टूबर की रात में लगने वाला चंद्र ग्रहण पूरे भारतवर्ष में दृष्टिगोचर होगा. वैसे तो 28 अक्टूबर की रात 11.30 बजे से चांद पर हल्की छाया पड़ना शुरू हो जाएगी. इसे चंद्र ग्रहण का पेनब्रा स्टेज भी कहा जाता है. हालांकि, सूतक काल इसके हिसाब से नहीं बल्कि गहरी छाया पड़ने के 9 घंटे पहले ही माना जाता है शरद पूर्णिमा क्यों मानी गई है सर्वश्रेष्ठ आरोग्य, धन, सुख प्राप्ति के लिए शरद पूर्णिमा सबसे खास है. शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी का धरती पर आगमन होने से भक्तों के धन-धान्य से भरपूर रहने का आशीर्वाद मिलता है. वहीं इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, जो स्वास्थ के लिए औषधीय का काम करती है. यही वजह है कि शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है और फिर इसका सेवन किया जाता है. कहेत हैं ये खीर अमृत के समान हो जाती है. मानसिक शांति के लिए भी इस दिन चंद्रमा की पूजा अचूक मानी गई हैं. इसी दिन श्रीकृष्ण ने गोपियों संग महारास रचाया था, जिसे देखने के लिए मनुष्य क्या देवी-देवता भी विवश हो गए थे. शरद पूर्णिमा उपाय शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से उत्पन्न हुईं थी. कहते हैं देवी लक्ष्मी इस दिन रात्रि में धरती पर विचरण करने आती है, मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर निशिता काल मुहूर्त में देवी को खीर का भोग लगाने से आर्थिक सुख में वृद्धि होती है लेकिन इस बार शरद पूर्णिमा की रात चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में ग्रहण के बाद यानि 29 अक्टूबर, देर रात 02.22 के बाद ही लक्ष्मी पूजा करें. शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को 5 पान के पत्ते उनके चरणों में अर्पित करें. अगले दिन इन पान के पत्तों को आप सुखाकर एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. कहते हैं इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. धन आगमन बढ़ता जाएगा.
Karwa Chauth PujaSamagri List 2023: सुहागिनों के लिए करवा चौथ व्रत बहुत ही खास होता है.इस साल यह 1 नवंबर 2023, बुधवार मनाया जाएगा.करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के अखंड प्रेम, सम्मान और त्याग की चेतना का प्रतीक है. ये व्रत दांपत्य जीवन में अपार खुशियां लेकर आता है. करवा चौथ के दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से लेकर रात तक अन्न-जल का त्याग कर व्रत रखती हैं.करवा चौथ में शाम को 16 श्रृंगार कर करवा माता की पूजा की जाती है और फिर रात में चंद्र को अर्घ्य देकर पति के हाथों जल पिया जाता है. विवाहिता के लिए ये व्रत बहुत खास है ऐसे में पूजा-व्रत के दौरान किसी चीज की कमी न हो इसलिए अभी से करवा चौथ व्रत की सामग्री जुटा लें. करवा चौथ 2023 चांद कब निकलेगा ? (Karwa chauth 2023 Moon time)इस साल करवा चौथ की पूजा का समय 1 नवंबर 2023 को, शाम 05.36 से शाम 06.54 तक है. व्रती को पूजा के लिए 1 घंटे 18 मिनट का समय मिलेगा. करवा चौथ का चांद रात 08.15 मिनट पर निकलेगा. करवा चौथ पूजा सामग्री (Karwa chauth Puja samagri)करवा चौथ की पूजा के लिए टोटीवाला करवा (मिट्टी या तांबे का ढक्कन वाला करवा), कलश,रोली, कुमकुम, मौली, अक्षत,पान, व्रत कथा की पुस्तक, दही, शक्कर का बूरा,चंदन, फूल, हल्दी, चावल, मिठाईदेसी घी, इत्र, नारियल, जनेऊ जोड़ा, अबीर, गुलाल, शहद, दक्षिणा, कच्चा दूध.छलनी, कपूर, गेहूं, बाती (रूई), करवा माता की तस्वीर, दीपक, अगरबत्ती, लकड़ी का आसन, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी.सरगी - 16 श्रृंगार की सभी समाग्री, ड्रायफ्रूट्स, फल, मिष्ठान16 श्रृंगार का सामान - कुमकुम, मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, काजल, बिछुआ,काली पोत - करवा – करवा को गणपति का प्रतीक माना जाता है.कहते हैं कि, करवे में लगी टोटी गणेश जी की सूंड मानी जाती है. करवा में जल भरकर पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने से मंगल कामनाएं पूर्ण होती ...
मेष(Aries Horoscope)- करीबियों की खुशी बढ़ाएंगे. खर्च एवं निवेश में गति आएगी. कामकाज पूर्ववत् बना रहेगा. आकस्मिक स्थिति से बचें. नियम अनुशासन बढ़ाएं. रिश्तेदारों का समर्थन रहेगा. कार्यों को स्पष्टता लाएंगे. बजट पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. दूर देश के मामलों में पहल कर सकते हैं. बड़ों का सहयोग बना रहेगा. अतिउत्साह में न दिखाएं. सूझबूझ से आगे बढ़ें. वृष(Taurus Horoscope)- करियर व्यापार पर ध्यान बनाए रखेंगे. कामकाजी गतिविधियां प्रभावशाली रहेंगी. औद्योगिक प्रदर्शन बेहतर रखेंगे. तेजी से काम लेंगे. परिजनों से भेंट होगी. महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरे करेंगे. शासन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. बड़े लक्ष्य साधने की कोशिश रहेगी. कामकाजी अनुकूलता से उत्साहित रहेंगे. उल्लेखनीय कार्य बनेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. मिथुन(Gemini Horoscope)- आर्थिक उन्नति के अवसर बने रहेंगे. प्रबंधकीय प्रदर्शन में आगे रहेंगे. लगन से लक्ष्य पाएंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. सामाजिक एवं सहकारिता के मामलों को बल मिलेगा. अधिकारीवर्ग प्रसन्न बना रहेगा. योजनाओं के अनुपालन में सफल रहेंगे. व्यवस्थागत संतुलन रखेंगे. सुख संसाधन बढ़ाएंगे. उपलब्धियां हासिल करेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- किस्मत के शुभद संयोग बने रहेंगे. लाभ एवं प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. विभिन्न योजनाएं को आगे बढ़ाएंगे. धर्म आस्था और अध्यात्म को बल मिलेगा. मनोरंजक कार्यों में शामिल होंगे. उच्च शिक्षा पर जोर रहेगा. कार्य कुशलता बढ़ेगी. कामकाज पर फोकस बढ़ाएंगे.महत्वपूर्ण लक्ष्य साधेंगे. इच्छित सूचनाओं की प्राप्ति होगी. तेजी से आगे बढ़ेंगे. लाभ बढ़ाने में सफलता पाएंगे. सिंह(Leo Horoscope)- अपनों की सूझबूझ और अनुभव का लाभ उठाएं. बड़ों की बात को ध्यान से सुनें. व्यवस्थित दिनचर्या बनाए रखें. स्वास्थ्य संकेतों में लापरवाही नहीं दिखाएं. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. अप्रत्याशित घटनाक्रम रह सकता है. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. करीबियों का सहयोग बना रहेगा. भेंटवार्ता के लिए समय लेकर जाएंगे. जिम्मेदारों के प्रति...
November Festival Calander 2023: नवंबर के महीने को कार्तिक का महीना भी कहा जाता है ,जो की बेहद खास होता है. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इनमें करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, लोक आस्था का महापर्व छठ, देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह प्रमुख हैं.कार्तिक महीने की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से होती है. इस वर्ष 29 अक्टूबर से कार्तिक का महीना शुरू हो रहा है.साथ ही पूजा, जप-तप और दान किया जाता है. 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ है. इस दिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं. नवबंर का महीना त्योहार से भरा है. इस माह में मां लक्ष्मी की विशेष पूजा दिवाली पर की जाएगी. इससे पहले धनतेरस पर खरीदारी के लिए कई शुभ संयोग बन रहे हैं. दीपोत्सव का समापन भाई दूज पर होता है. इस दिन बहने भाई को तिलक कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं..नवंबर में देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास का समापन होगा, तुलसी विवाह से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगें. आइए, नवंबर महीने के सभी प्रमुख व्रत-त्योहार की तिथि जानते हैं- कार्तिक माह के प्रमुख व्रत-त्योहार-- 31 अक्टूबर को मासिक कार्तिगाई और रोहिणी व्रत है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है.- 1 नवंबर को करवा चौथ है.यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. साथ ही 1 नवंबर को वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी भी है. - इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.- 5 नवंबर को अहोई अष्टमी है. इस दिन राधा कुंड स्नान भी है.यह पर्व अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. साथ ही 5 नवंबर को कालाष्टमी और मासिक - - - कृष्ण जन्माष्टमी है.ये पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.- 09 नवंबर को रमा एकादशी है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होता है.- 10 नवंबर को धनतेरस है.इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन खूब खरीदारी की जाती है. यह पर्व हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.- 11 नवंबर को मासिक शिवरात्रि है.इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे.- 12 नवंबर को दीपवाली है. यह पर्व कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जता है.इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. - 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा है और 14 नवंबर को भाई दूज है.- 16 नवंबर को विनायक चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.- 17 नवंबर को वृश्चिक संक्रांति है. इस दिन सूर्य देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.- 19 नवंबर को लोक आस्था का महापर्व छठ है. इसकी शुरुआत नहाय खाय के दिन से होती है. इस वर्ष 17 नवंबर को नहाय खाय है, 18 नवंबर को खरना है.वहीं, 19 नवंबर को शाम का अर्ध्य दिया जाएगा. इसके अगले दिन 20 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा.- 20 नवंबर को गोपाष्टमी है. वहीं, 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और 24 नवंबर को तुलसी विवाह है.इसके अलावा, 24 नवंबर को प्रदोष व्रत है और - - 25 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी है.जबकि, 26 नवंबर को देव दिवाली है. इसके अगले दिन कार्तिक पूर्णिमा है....
मेष(Aries Horoscope)- करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. विनम्रता बनाए रहें. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में सजग रहेंगे.रिश्तों को निभाने का प्रयास करेंगे. व्यवस्था अनुशासन बने रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. हड़बड़ी व जल्दबाजी न दिखाएं. दान धर्म रखें. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यों को गति दे पाएंगे. वृष(Taurus Horoscope)- आर्थिक योजनाओं में संवार की स्थिति बनी रहेगी. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. स्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण प्रयास गति लेंगे. लिखापढ़ी में पक्के बने रहेंगे. उधार के लेनदेन से बचेंगे. उपलब्धियां बढ़ाने की सोच बल पाएगी. प्रभावशाली परिणामों से उत्साहित रहेंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. विभिन्न गतिविधियों को बल मिलेगा. मिथुन(Gemini Horoscope)- प्रबंधकीय मामलो में उत्साह बढ़ेगा. विभिन्न स्त्रोतों से लाभ बनेगा. प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समर्थन का भाव रखेंगे. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. समय प्रबंधन बेहतर होगा. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. करियर व्यापार में उछाल बनी रहेगी. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सहज संवाद बनाए रखेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- भाग्य से सभी कार्य साधेंगे. सबके लिए अधिकाधिक करने का भाव रहेगा. लाभ और भेंट के अवसर बनेंगे. आर्थिक मामलों में स्पष्टता रहेगी. सूझबूझ से काम लेंगे. व्यवसायिक शिक्षा पर जोर रहेगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. लक्ष्य पूरा करेंगे. आस्था और अध्यात्म को बल मिलेगा. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी.धार्मिक आयोजनों में रुचि लेंगे. सिंह(Leo Horoscope)- भावनाओं पर अंकुश बनाए रखेंगे. घर परिवार में शुभता रहेगी. परस्पर विश्वास रखेंगे. नीति नियमों पर फोकस रहेगा. पहल करने से बचें. समय साधारण है. अपनों के सहयोग से कार्य पूरे करेंगे. व्यवस्था का उल्लंघन न करें. विनम्रता से काम निकालें. सहजता सरलता से आगे बढ़ें. सबका सम्मान रखें. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. धैर्य बनाए रखें. स्वास्थ्य संवारें. आशंकाएं न रखें. लो...
मेष(Aries Horoscope)- व्यावसायिक अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. भेंट के अवसर बढ़ेंगे. वरिष्ठ जन सहयोगी होंगे. मित्रगण साहस बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना है. श्रेष्ठ प्रयासों को गति देंगे. विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रयास बनेंगे लाभ उूंचा बना रहेगा. साहस और पराक्रम बना रहेगा. बड़ा लक्ष्य रखेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य सधेंगे. करियर करोबार संवार पर रहेगा. वृष(Taurus Horoscope)- महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरे करेंगे. कार्यक्षेत्र में आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. महती जिम्मेदारियों को निभाएंगे. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. शासन प्रशासन के कार्य बनेंगे. सहजता से अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. प्रयास पक्ष में होंगे. व्यापार मजबूती पाएगा. चर्चाओं में बेहतर रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान रहेगा. मिथुन(Gemini Horoscope)- विभिन्न परिणाम पक्ष में आएंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. आस्था विश्वास से आगे बढ़ेंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. वाणिज्य व्यापार में वृद्धि होगी. प्रभावशाली परिणाम पाएंगे. पेशेवर शिक्षा पर जोर रहेगा. योजनाओं कार्यां पर जोर देंगे. सहकारिता व साझेदारी में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक प्रयास बेहतर बना रहेगा. आध्यात्मिक विषयों में रुचि बनाए रखेंगे. बड़ी सोच रखें. कर्क(Cancer Horoscope)- सामान्य परिणाम बने रहेंगे. जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. लेनदेन में लापरवाही से बचें. नियमों की अनदेखी न करें. विवाद बहस में न पड़ें. कार्य प्रभावित होंगे. परिजनों का सहयोग रहेगा. सेहत से समझौता न करें. अनजानों से दूरी रखें. अपनों के सुझावों पर ध्यान देंगे. शारीरिक संकेतों को अनदेखा न करें. तैयारी से आगे बढ़ें. जिद जल्दबाजी में न आएं. आकस्मिकता बनी रह सकती है. सिंह(Leo Horoscope)- साझीदारी और सहकार से कार्यगति बेहतर बनाए रखेंगे. औद्योगिक प्रयासों में गति आएगी. स्थायित्व को बल मिलेगा. अपनों के साथ सुखद समय बिताएंगे. खानपान में सात्विकता रखेंगे. करियर कारोबार में तेजी रखेंगे. व्यवस्था मजबूत होगी. सूझबूझ से बनाए रखेंगे. सफलता प्रतिशत संवरेगा. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. भूमि भवन के कार्यां को तेजी से पूरा करेंगे. कन्या(Vi...
Kali Chaudas 2023: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को काली चौदस पर्व मनाया जाता है. यह दिन काली मां को समर्पित होता है. काली चौदस के दिन विशेष रूप से माता काली की पूजा अर्चना की जाती है. बंगाल में काली चौदस के दिन को माता काली के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है इस दिन जो व्यक्ति पूजा और दीपक जलाता है उस व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों और पापों से मुक्ति मिल जाती है. दिवाली से पहले रूप चौदस के दिन घर के कई हिस्सों में यम के लिए दीपक जलाते हैं. इस दिन यमराज के लिए दीपदान करते हैं. इस दिन सभी नकारात्मक और ऊर्जाओं को जला दिया जाता है क्योंकि यह बुरी ऊर्जाओं से छुटकारा पाने के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है. काली चौदस 2023 डेट काली चौदस को भूत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार काली चौदस 11 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. काली चौदस पर देवी पार्वती के काली रूप की उपासना कर उनका आशीर्वाद लेने से सभी नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा और शत्रुओं पर विजय सुनिश्चित होती है. काली चौदस 2023 मुहूर्तपंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर इसकी समाप्ति है. काली चौदस में देवी काली की पूजा रात्रि में होती है, निशिताल काल मुहूर्त में. काली पूजा - 11 नवंबर 2023, रात 11.39 - 12 नवंबर 2023, प्रात: 12.32 काली चौदस महत्व पुराणों में देवी काली को उग्र स्वभाव वाली देवी माना गया है जिन्होंने संसार की रक्षा के लिए अनेक दुष्टों का नाश किया था. काली चौदस के दिन कालिका के विशेष पूजन उपाय से लंबे समय से चल रही बीमारी दूर होती है, काले जादू के बुरे प्रभाव का नाश होता है. राहु-शनि दोष से मुक्ति के लिए देवी काली की पूजा अचूक मानी गई है. इसके अलावा इस दिन रात्रि में काली चालीसा का पाठ करने से नौकरी-बिजनेस में चल रही परेशानियां दूर होती है. तंत्र साधक महाकाली की साधना को अधिक प्रभावशाली मानते हैं. इनकी उपासना से व्यक्ति के मनोरथ जल्द पूरे होते हैं. पूजन सामग्री काली चौदस की पूजा में अगरबत्ती, धूप, फूल, काली उरद दाल, गंगा जल, हल्दी, हवन सामग्री, कलश, कपूर, कुमकुम, नारियल, देसी घी, चावल, सुपारी, शंख, पूर्णपतत्र, निरंजन, लकड़ी जलाने के लिए माचिस, गुड़, लाल, पीले रंग रंगोली के लिए, रुई आदि सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है....
Kartik Month 2023: कार्तिक मास हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र महीना माना जाता है.इसी माह से देव तत्व मजबूत हो जाता है. इस महीने धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. ये माह भगवान विष्णु को समर्पित है. कार्तिक के महीने में स्नान दान और उपवास करने से सभी कष्टों से मुक्ति बहुत आसानी से मिल जाती है. इस महीने में भगवान शिव और विष्णु तथा कार्तिकेय और तुलसी की पूजा का विधान है.अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए इस महीने में मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. आइए जानें साल 2023 में कार्तिक माह कब से शुरू हो रहा है, इसका महत्व और क्या करें, क्या न करें. कार्तिक माह 2023 कब से शुरू (Kartik Month 2023 Start Date)इस साल कार्तिक माह 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है. इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर 2023 को होगा. कार्तिक माह में तप और व्रत का माह है, इस माह में भगवान की भक्ती और पूजा अर्चना करने से मनुष्य की सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. कार्तिक महीने के नियम (Kartik Maas Ke Niyam) इस महीने से स्निग्ध चीजें और मेवे खाने की सलाह दी जाती है. जिन चीजों का स्वभाव गर्म हो और लम्बे समय तक उर्जा बनाए रखें. ऐसी चीजें खाने की सलाह दी जाती है. इस महीने में दाल खाने की मनाही की गई है. सूर्य की किरणों का स्नान भी इस महीने से उत्तम माना जाता है. इस महीने में दोपहर में सोने की भी मनाही की गई है. कार्तिक माह में क्या करें (Kartik Month dos)कार्तिक महीने में सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र नदी के जल से स्नान करें. किसी नदी में स्नान भी कर सकेत हैं. इससे मोक्ष प्राप्त होता है. पाप धुल जाते हैं.- खाली पेट पानी के साथ तुलसी के कुछ पत्ते खाएं. मान्यता है इससे सालभर बीमारियों से राहत रहती है.- कार्तिक के महीने में रोजाना तुलसी के नीचे दीपक लगाएं और परिक्रमा करें. इससे धन लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.- कार्तिक माह में दिया गया दान जैसे अन्न, ऊनी वस्त्र, तिल, दीपदान, आंवला दान करने से हर तरफ से लक्ष्मी की कृपा मिलती है.- इस महीने में मूली, कंद, गाजर, गराडू, शकरकंद खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. इससे व्यक्ति निरोगी रहता है. कार्तिक मास में कैसे पाएं अपार धन? (Kartik Maas Ke Upay) वैसे तो कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा के लिए दीपावली जैसा बड़ा पर्व मनाया जाता है. फिर भी कार्तिक मास में हर दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय किए जाने चाहिए. कार्तिक मास में रोज रात्रि को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की संयुक्त पूजा ...
Dussehra 2023: हर साल नवरात्रि पर्व के समापन के साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा या विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर मनाया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आश्विन शुक्ल दशमी को भगवान राम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को उससे आजाद कराया था. इस अवसर पर हर साल लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है.उत्तर भारत में इस त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दशहरा 24 अक्टूबर यानी मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस साल विजयादशमी पर कौन से शुभ मुहूर्त और योग बन रहे हैं. दशहरा 2023 की तिथि और मुहूर्त इस साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर सोमवार यानी कल शाम 5 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और दशमी तिथि का समापन 24 अक्टूबर यानी आज दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, दशहरा 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. शस्त्र पूजन मुहूर्त ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दशहरा के दिन कई जगहों पर शस्त्र पूजा करने का भी विधान है. दशहरा के दिन शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में की जाती है. ऐसे में दशहरे के दिन यानी 24 अक्टूबर को शस्त्र पूजा का शुभ समय दोपहर 01:58 मिनट से दोपहर 02:43 मिनट तक रहेगा. रावण दहन मुहूर्त इस साल रावण दहन के लिए 24 अक्टूबर को शाम 05.43 मिनट के बाद करना ठीक होगा. दशहरा पर रावण दहन के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त शाम 07.19 मिनट से रात 08.54 मिनट तक है दशहरा पूजन विधि इस दिन चौकी पर लाल रंग के कपड़े को बिछाकर उस पर भगवान श्रीराम और मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद हल्दी से चावल पीले करने के बाद स्वास्तिक के रूप में गणेश जी को स्थापित करें. नवग्रहों की स्थापना करें. अपने ईष्ट की आराधना करें ईष्ट को स्थान दें और लाल पुष्पों से पूजा करें, गुड़ के बने पकवानों से भोग लगाएं. इसके बाद यथाशक्ति दान-दक्षिणा दें और गरीबों को भोजन कराएं. धर्म ध्वजा के रूप में विजय पताका अपने पूजा स्थान पर लगाएं. दशहरा का महत्व विजयादशमी की दो कथाएं बहुत ज्यादा प्रचलित हैं. पहली के कथा के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल की दशमी तिथि को प्रभु श्रीराम ने रावण की मारकर लंका पर विजयी परचम लहराया था. विजयदशमी के ठीक 20 दिन बाद दीपावली का पर्व मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान श्रीराम 14 साल का वनवास काटकर माता सीता के साथ अयोध्या वापस आए थे. और दूसरी कथा के अनुसार, विजयादशमी के दिन आदि शक्ति मां दुर्गा ने दस दिन तक चले भीषण संग्राम के बाद महिषासुर राक्षस का वध किया था. कहते हैं कि तभी से विजय दशमी मनाने की परंपरा चली आ रही है. दशहरा के उपाय नौकरी व्यापार के उपाय नौकरी व्यापार में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उसे दूर करने के लिए दशहरे के दिन 'ऊं विजयायै नम:' मंत्र का जाप करें. इसके बाद मां दुर्गा की पूजी कर उन्हें 10 फल अर्पित करें. फिर इन फलों को गरीबों में बांट दें. इससे सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं. सुख समृद्धि का उपाय ज्योतिष के अनुसार, दशहरे के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंदिर में झाड़ू दान करें. ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि की वृद्धि होती है. आर्थिक समस्या का उपाय दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यदि आप आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये उपाय बहुत उत्तम माना जाता है. साथ ही दशहरा के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है....
मेष(Aries Horoscope)- अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास बनाए रखें. वरिष्ठजन सहयोगी होंगे. सबका भरोसा जीतेंगे. विविध अवसरों को भुनाएंगे. कार्य विस्तार के प्रयास बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक विषयों में गति आएगी. प्रबंधन में प्रभाव बढ़ाएंगे. आकर्षक प्रदर्शन बनाए रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे.महत्वपूर्ण मामलों में सफलता पाएंगे. वृष(Taurus Horoscope) - कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ सहयोगी होंगे. भेंटवार्ता में सक्रियता दिखाएंगे. सफलता का परचम बुलंद रहेगा. बड़ों का साथ समर्थन बना रहेगा. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगे. विभिन्न मामलों में गति आएगी. शुभकार्यां को बढ़ावा देंगे. प्रबंधन संवारेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. नपातुला जोखिम उठाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ाने का भाव रहेगा. मिथुन(Gemini Horoscope)- धर्म आस्था और अध्यात्म को बल मिलेगा. सत्ता संबंधी कार्यां में भरोसा बढ़ेगा. व्यापार बढ़त पर बना रहेगा. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. प्रभावशीलता बनी रहेंगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. दिव्य स्थल की यात्रा करेंगे. अपनों का सहयोग पाएंगे. हितलाभ में वृद्धि होगी. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. कर्क(Cancer Horoscope)- आकस्मिक सफलता से उत्साहित रहेंगे. दान धर्म और पुण्यार्जन को बल देंगे. निजी मामलों में रुचि बनाए रखेंगे. मेहनत और विश्वास से लक्ष्य पाएंगे. पेशेवरों का साथ बनाए रखेंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे.व्यक्तिगत कार्य में सजग रहें. क्षमा भाव बनाए रखें. कार्य व्यापार के लेनदेन में धैर्य रखें. साझीदारों का सहयोग रहेगा. सिंह(Leo Horoscope)- इच्छित प्रयास गति लेंगे. संस्था प्रतिष्ठान का आरंभ कर सकते हैं. भूमि भवन के मामले पक्ष में बने रहेंगे. मित्रों सहकर्मियों में विश्वास रखेंगे. प्रबंधकीय कार्य आगे बढ़ाएंगे. लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. अनुबंधों में सतर्क रहें. औद्योगिक प्रयासों में प्रभाव बनाए रखेंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. लाभ ब...
Mahanavami 2023 Upay: नवरात्रि का आखिरी दिन यानी नवमी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है. इसे दुर्गा नवमी या महानवमी भी कहते हैं. इस दिन दुर्गा मां के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है. और ऐसे कहते हैं जो सच्चे मन से इनकी पूजा करता है वह अपने नाम अनुरुप भक्तों को समस्त सिद्धियां प्रदान करती हैं. नवरात्रि की महानवमी पर माता को काल चने, खीर, पूड़ी का भोग लगाएं और इसे कन्याएं को खिलाएं. इससे धन प्राप्ति के रास्ते आसान हो जाते हैं.शास्त्रों के अनुसार मां सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व ये आठ सिद्धियां हैं. ज्योतिष मान्यता है कि नवरात्रि की नवमी तिथि को जो कोई पूरे विधि-विधान से और श्रद्धापूर्वक मां सिद्धिदात्री की उपासना करता है उसे सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें महानवमी के दिन करने से माता रानी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में. - नवमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा करें और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराएं. उन्हें वस्त्का उपहार दें. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर सुख-समृद्धि से भर जाता है. - माता सिद्धिदात्री को प्रसन्न करने के लिए सुबह और शाम के समय उनकी खास आरती करें. ऐसा करने पर गृहक्लेश दूर होते हैं. परिवार में विवाद खत्म होता है. - आर्थिक तंगी से छुटकारा चाहते हैं तो नवमी के दिन दुर्गा जी के प्रतिमा को गंगाजल में स्नान कराएं. इसके बाद दुर्गा स्त्रोत का पूरी श्रद्धा के साथ पाठ करें. ऐसा करने से मां दुर्गा धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं. - नवरात्रि की महानवमी के दिन मां दुर्गा को सुहाग का समान अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं. - नवरात्रि की महानवमी पर हवन जरुर किया जाता है, इसके बिना नवरात्रि व्रत-पूजा अधूरी है. घर में माता के सामनें नर्वाण मंत्र का जाप करते हुए हवन करें. इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है, साथ ही रोग भी समाप्त हो जाते हैं. आत्मविश्वास बढ़ता है. - महानवमी के दिन माता रानी की प्रतिमा के सामने 9 दीपक जलाएं. अब दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र रखें. पूजा के बाद इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. ऐसा करने से आकस्मिक धन लाभ मिलता है. ...
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
K4 Ballistic Missile: भारत ने समुद्र से किया K-4 SLBM बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, देखें तस्वीरें
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव गिरे! जानें आज कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट प्राइस