LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

उधारी नहीं चुकाने पर युवकों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से किया हमला

x157860

Zirakpur News: जीरकपुर के बलटाना मेन बाजार इलाके में देर शाम एक दुकानदार द्वारा पैसे न देने से नाराज एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इसी बीच हमलावर ने दुकानदार की कार के सारे शीशे तोड़ दिए और फिर दुकानदार प्रिंस, उसकी मां अनीता और बहन साक्षी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. गनीमत रही कि वह तो बाल-बाल बच गए, लेकिन महिला दुकानदार अनिता के हाथ-पैर पर तेजधार हथियार लगने से वह घायल हो गई. 

दरअसल ये घटना जीरकपुर के गांव बलटाना के सदाशिव एनक्लेव की है. घटना की सूचना बलटाना पुलिस को दी गई तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले कीजांच शुरू कर दी. आपको बता दें कि प्रिंस सदाशिव एन्क्लेव में दुकान नंबर तीन में जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस हमलावरों की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला ?
दुकान मालिक प्रिंस ने बताया कि उनका एक परिचित रोहित कुमार उनसे 2000 रुपये उधार लेने आया था. जब उसने पैसे उधार देने से इनकार कर दिया तो रोहित उसकी फोर्ड फिएस्टा कार की चाबी लेकर भाग गया. प्रिंस ने बताया कि कुछ देर बाद रोहित अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया. जिसके हाथ में गंडासी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही हमलावर वहां पहुंचे, उन्होंने उनकी कार की सभी खिड़कियां तोड़ दीं और दुकान में बैठी उनकी मां अनीता और बहन साक्षी समेत उन पर हमला कर दिया.

दुकानदारों का कहना है कि बलटाना पंचकुला और चंडीगढ़ की सीमा पर स्थित होने के कारण असामाजिक तत्व किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद पंचकुला या चंडीगढ़ की ओर भाग जाते हैं. उन्होंने मांग की कि शाम के समय बलटाना पंचकुला और बलटाना चंडीगढ़ हरमिलाप नगर गेट पर पुलिस नाकाबंदी की जाए, ताकि किसी भी वारदात को अंजाम देकर भागने वाले लोगों को पकड़ा जा सके.

मामले को लेकर बलटाना चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि हमले की घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी.

In The Market