LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Haryana News: देश में बनी दुनिया की अनोखी सुरंग, DFC ने रचा इतिहास

w203

Haryana Tunnel News: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के (DFC) ने दुनिया की अनोखी सुरंग(Tunnel) का निर्माण करके इतिहास रच दिया है. इसकी लंबाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक किमी(1KM) लंबी डबल डेकर मालगाड़ी इसमें समा जाए. यह सुरंग न्यू खुर्जा जंक्शन से न्यू रेवाड़ी जंक्शन पर बनी है.

दुनिया की सबसे अनोखी सुरंग का हुआ निर्माण 
न्यू खुर्जा जंक्शन से न्यू रेवाड़ी जंक्शन पर 173 किलोमीटर लंबी ट्रैक का निर्माण हुआ है, जिससे पश्चिमी और पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(Corridor) के बीच कनेक्टिविटी भी हो गई है. देश में माल गाड़ियों के लिए दो कॉरिडोर(Corridor) का निर्माण हो रहा है, पूर्वी और वेस्टर्न दोनों ही कॉरिडोर की लंबाई 2843 किलोमीटर. वही 1337 किलोमीटर लंबा पूर्वी फ्रेड कॉरिडोर न्यू खुर्जा से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के सोन नगर तक बन चुका है. इसका फायदा मालगाड़ियों के साथ साथ यात्री गाड़ियों को भी होगा.

एक कॉरिडोर से दूसरे पर जाने के लिए मालगाड़ियों को लंबा चक्‍कर लगाना पड़ता था. इसमें 15 से 20 घंटे का समय लगता था. लेकिन अब समय बचेगा, यानी माल जल्‍दी पहुंचेगा.

डीएफसी में मालगाड़ियां 100 किमी प्रति घंटे तक की गति से चल सकती हैं. रेवाड़ी से दादरी, तुगलकाबाद तक आवागमन में 20 घंटे तक की कमी आएगी.वहीं एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण में कमी आएगी. कंटेनर और आयत-निर्यात यातायात में तेजी आएगी. भारी और लंबी मालगाड़ियों का संचालन हो सकेगा.

In The Market