LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Ayodhya Ram mandir: रामलला के दरबार में अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु टेक चुके है माथा, विदेशी भक्तों की संख्या जान हो जाएंगे हैरान

56e6411

Ayodhya Ram mandir: अयोध्या में राम मंदिर(Ayodhya Ram mandir) के लोकार्पण के बाद रामलला के दर्शन करने के लिए हर रोज करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु अयोध्‍या पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अयोध्‍या को पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करने की योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है. डिप्‍टी डायरेक्‍टर पर्यटन आरपी यादव के मुताबिक, भव्‍य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के संपन्‍न होने के बाद 22 जनवरी से अब तक करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंचे हैं. इसमें करीब 1 लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. रामनवमी में भी 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्‍या पहुंचने का अनुमान है.

आरपी यादव ने बताया कि रोजाना डेढ़ से दो लाख  के बीच पर्यटक अयेाध्‍या पहुंच रहे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेनों की टिकट काफी पहले से आरक्षित किए जा रही हैं. अयोध्‍या आने वाली फ्लाइट्स भी पैसेजरों से भरी आ रही हैं. अयोध्‍या का पर्यटन अचानक से राम मंदिर के कारण बढ़ गया है जिस‍के चलते होटल उद्योग का विकास होता जा रहा है.  

डिप्‍टी डायरेक्‍टर ने आगे बताया कि पिछले वित्‍तीय वर्ष की पर्यटन योजनाओं के बजट की तीन किश्‍त रिलीज हुई है जिन पर काम अब फाइनल स्‍टेज पर चल रहे हैं. करीब 132 करोड़ में 6 प्रवेश द्वारों का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा 25 -25 करोड़ लागत से 5 कोसी परिक्रमा ,14 कोसी परिक्रमा और 84 कोसी परिक्रमा मार्गों पर पड़ने वाले धार्मिक महत्‍व के स्‍थलों को पर्यटन स्‍थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है.

In The Market