LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Delhi Weather Update: स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बारिश का खतरा!15 अगस्त को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

vgh551166

Delhi Weather Update: दिल्ली और इसके आस-पास के सभी हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की मॉनसूनी बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Update) के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखने को मिल रही है. इसमें नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गौतमबुद्धनगर शामिल हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 14-15 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में बारिश खलल डाल सकती है.(Weather update) 

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बारिश का खतरा (Independence day weather update)
बता दें कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में भव्य आयोजन होता है, लेकिन इस बार मॉनसूनी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 अगस्त को मध्यम बारिश के आसार हैं, जो समारोह में खलल डाल सकती है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो इस हफ्ते भी जारी रहने वाली है. हालांकि, बारिश किस वक्त होगी, ये कहना अभी मुश्किल है.

पिछले एक हफ्ते से मॉनसून राजधानी दिल्ली के बेहद करीब बनी हुई है. यह स्थिति 16 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है. इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इस पूरे हफ्ते सक्रिय मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक,14 और 16 अगस्त के बीच बारिश की तीव्रता और फैलाव ज्यादा होगा. जिससे स्वतंत्रता दिवस की सुबह लाल किले पर होने वाले भव्य समारोह के दौरान बारिश होने का खतरा बना हुआ है.

In The Market