LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Budget 2024: घर-घर मे लगेंगे सोलर सिस्टम, मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

w309

Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024 (Budget 2024)पेश कर दिया है. भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने किसानों से लेकर महिलाओं और आम लोगों के लिए कुछ खास ऐलान किए. ऐसे ही एक खास ऐलान के बारे में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की सूर्योदय योजना (Suryoday Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छत पर सोलर सिस्‍टम लगाया जाएगा.

क्या है सूर्योदय योजना योजना 
राम मंदिर उद्घाटन यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenra Modi) ने की थी. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि सूर्योदय योजना (Suryoday Yojana) के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने से हर महीने करोड़ों परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Bijali Scheme) का लाभ मिलेगा.

युवाओं के लिए रोजगार का मोका 
छत पर सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने के लिए बड़ी संख्‍यां में वेंडर्स की आवश्‍यकता होगी. ऐसे में कारोबार शुरू करने वालों के लिए यह एक अच्‍छा अवसर हो सकता है. वित्त मंत्री ने कहा कि विनिर्माण, इंस्‍टॉलेशन और रखरखाव में तकनीकी कौशल रखने वाले युवाओं के लिए यह रोजगार का अवसर है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (PM Awas Yojana)  तहत हम तीन करोड़ मकानों का लक्ष्य हासिल करने के नजदीक हैं. परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी होने से उत्पन्न हुई आवश्यकता को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

In The Market