LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

PM मोदी के समर्थन में सिखों ने निकाली कार रैली,गूंजा 'अबकी बार 400 पार ' का नारा

tyhu3422ert

Lok Sabha Elections 2024: भारत में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Chunav) का जश्न है ही लकिन इसका रंग सात समंदर पार भी नज़र आ रहा है. ऐसे में बीजेपी न सिर्फ देश में प्रचार कर रही है, बल्कि उसके समर्थक विदेशों में भी प्रचार करने में जुट गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. बीजेपी को उम्मीद है कि इस चुनाव में पार्टी 370 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी.

अमेरिका के दो बड़े शहरों में रहने वाले बीजेपी ओवरसीज समर्थकों ने एक कार रैली (American Sikh Car Rally) निकाली, जिसमें 'इस बार हम 400 के पार होंगे' और 'मैं मोदी का परिवार हूं' जैसे नारे लगाए गए. इस दौरान समर्थक बीजेपी के झंडे भी लहराते दिखे.

रविवार को अमेरिका के अटलांटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बीजेपी के विदेशी समर्थकों ने कार रैली (American Sikh Car Rally) निकाली. इसमें करीब 150 गाड़ियों ने हिस्सा लिया. कारों पर भारतीय तिरंगे और बीजेपी के झंडे नजर आए हैं.

गूंजा 'अबकी बार 400 पार ' का नारा (Lok Sabha Elections 2024)
भाजपा समर्थकों ने 'इस बार हम 400 पार' और 'मैं मोदी परिवार हूं' लिखी तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री के प्रति अपना समर्थन जताया और नारे लगाए. कुछ लोगों ने बीजेपी के नारे लिखी टी-शर्ट भी पहन रखी थी.

अटलांटा के अलावा मैरीलैंड राज्य में भी पीएम मोदी और बीजेपी समर्थकों ने कार रैली निकाली. यहां आयोजित कार रैली का नेतृत्व सिख-अमेरिकियों ने किया. रविवार को सिख-अमेरिकियों ने बीजेपी के चुनाव अभियान के तहत कार रैली निकाली और नारे लगाए. लोगों ने अपनी गाड़ियों पर अमेरिका और बीजेपी के झंडे लगा रखे थे. उनकी कारों पर तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, 'तीसरी बार मोदी सरकार'.

अमेरिका में बीजेपी की लोकप्रियता
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. जब भी पीएम मोदी अमेरिका गए हैं, हजारों भारतीय-अमेरिकी उनके स्वागत के लिए इकट्ठा हुए हैं. बीजेपी अपने चुनाव अभियान को तेज करने के लिए विदेश भी पहुंच गई है. बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वह 400 सीटों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. 

In The Market