LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

SBI Loans: बड़ा झटका! SBI महंगा किया कर्ज, आज से इतनी बढ़ गईं दरें

vgrt45e4e

SBI made Loans costlier: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को आज तगड़ा झटका दिया है. सरकारी बैंक ने विभिन्न कर्ज को महंगा करने का ऐलान किया है. बढ़ी हुईं ब्याज दरें आज से ही लागू हो गई हैं. ऐसे में SBI के ग्राहकों को अब लोन पर ज्यादा ब्याज भरना पड़ेगा. एसबीआई ने इतनी बढ़ाई ब्याज दरें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने एमसीएलआर (marginal cost of leading rates) में बदलाव किया है. बदलाव के तहत एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसका मतलब हुआ कि एमसीएलआर में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. बैंक के अनुसार, ये बदलाव आज 15 जुलाई से लागू हो गए हैं.(SBI made loans Costlier)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को आज तगड़ा झटका दिया है. सरकारी बैंक ने विभिन्न कर्ज को महंगा करने का ऐलान किया है. बढ़ी हुईं ब्याज दरें आज से ही लागू हो गई हैं. ऐसे में एसबीआई के ग्राहकों को अब लोन पर ज्यादा ब्याज भरना पड़ेगा. एसबीआई ने इतनी बढ़ाई ब्याज दरें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने एमसीएलआर (marginal cost of leading rates) में बदलाव किया है. बदलाव के तहत एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसका मतलब हुआ कि एमसीएलआर में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. बैंक के अनुसार, ये बदलाव आज 15 जुलाई से लागू हो गए हैं.

SBI ने की इन दरों में बढ़ोतरी:
- एक महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया गया.
- तीन महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया गया.
- छह महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया.
- एक साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 फीसदी किया गया.
- दो साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया.
- तीन साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया.

Home loan वाले ग्राहकों को राहत
एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स वे दरें होती हैं, जिनसे कम पर बैंक ब्याज ऑफर नहीं करते हैं. यानी बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले कर्ज उत्पाद की ब्याज दरें संबंधित टेन्योर की एमसीएलआर दरों से ज्यादा होती हैं. हालांकि राहत की बात है कि एमसीएलआर बढ़ने से एसबीआई के होम लोन ग्राहकों पर असर नहीं पड़ेगा. एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स पर बेस्ड होती हैं. एसबीआई ने फिलहाल ईबीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है.

In The Market