LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

चाय बनाने से किया इनकार; भड़की सास ने दुपट्टे से गला घोटकर ले ली जान

mkji45

Hyderabad Crime News: घरेलू हिंसा के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. हैदराबाद में हत्या का एक नया मामला सामने आया है. जहां सास ने बहू की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी. दरअसल, सास ने बहू को चाय बनाने को कहा था. बहू ने चाय बनाने से मना कर दिया. गुस्से में आकर सास ने बहू का गला घोंटकर बहू उसे मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार अट्टापुर के हसननगर इलाके में एक महिला की उसके सास ने गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय अजमीरा बेगम के रूप में हुई है. वहीं आरोपी सास का नाम फरजाना है. बताया जाता है कि फरजाना ने अजमीरा को चाय बनाने को कहा था. इस पर बहू ने चाय बनाने से मना कर दिया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पिछले 15 दिन से सास-बहू में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच शुरू हो चुकि है. सास फरजाना को गिरफ्तार किया जा चुका है

चाय बनाने को लेकर हुआ था विवाद 
इसके बाद सास और बहू में तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसके बाद गुस्से में आकर फरजाना ने अपनी बहू अजमीरा की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद बहू का शव घर में ही पड़ा रहा. घटना के बाद सास मौके से फरार है.

In The Market