LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Sarkari Naukri: IBPS में 7000 पदों पर भर्ती, 2 लाख 92 हजार तक सैलरी

tty5411

IBPS Sarkari Naukri : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर अकाउंट और एनालिस्ट प्रोग्रामर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती आईबीपीएस (IBPS Sarkari Naukri) मुंबई के लिए निकली है. आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च को शुरू हुआ है. इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. इसकी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा अप्रैल/मई 2024  होगी.इन पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट (Education ,Qualification , Age Limit) 

प्रोफसर :
संबंधित क्षेत्र में 12 साल का कार्य अनुभव, पीएचडी डिग्री.
आयु सीमा : 47 से 55 साल के बीच.

असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर :
संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री। 10 साल का कार्य अनुभव.
आयु सीमा : 35 से 50 साल के बीच.

रिसर्च एसोसिएट :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, कम से कम एक साल का कार्य अनुभव.
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच.

हिंदी ऑफिसर :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। कम से कम एक साल का कार्य अनुभव.
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच.

डिप्‍टी मैनेजर (अकाउंट) :
सीए की डिग्री, इस फील्ड में एक साल कार्य करने का अनुभव.
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच.

एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स :
संबंधित सेक्टर में बीटेक या बीई की डिग्री. कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव.
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच.

फीस : (Fees)
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
एससी, एसटी : 450 रुपए

सैलरी : (Salary)
प्रोफसर : 2,92,407.00 रुपए प्रतिमाह
असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर : 1,90,455.00 रुपए प्रतिमाह
रिसर्च एसोसिएट : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह
हिंदी ऑफिसर : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह
डिप्‍टी मैनेजर (अकाउंट) : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह
एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स : 68,058.00 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस (Seclection Process)
एग्जाम बेसिस पर

ऐसे करें आवेदन (Online Process)
ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
वहां भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक.

In The Market