Nirmal Rishi received Padmashree Award: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के 'गुलाबो मासी' एक्टर निर्मल ऋषि को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया( Nirmal Rishi received Padmashree Award). 80 साल की उम्र में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस निर्मल ऋषि को ये अवॉर्ड मिला है. निर्मल ऋषि ने 41 साल में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इस पुरस्कार से उन्होंने पूरे पंजाब को गौरवान्वित किया है.
पद्मश्री(Padmashree Award) के लिए चुने जाने के बाद निर्मल ऋषि ने कहा कि सरकार ने उन्हें इसके लायक समझा, इसलिए सरकार को धन्यवाद. आज मेरी पूरी जिंदगी की मेहनत रंग लाई है' गर्व है कि वह पंजाब का नाम रोशन कर रही है'
निर्मल ऋषि का जन्म 28 अगस्त 1946 को बठिंडा के गांव खीवा कलां में हुआ था. आजादी के बाद यह क्षेत्र अब मानसा जिले का हिस्सा है. उनके पिता बलदेव कृष्ण ऋषि गांव के सरपंच थे. कहा जाता है कि निर्मल ऋषि को थिएटर और भांगड़ा का बहुत शौक था. उन्होंने स्कूल से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था.
President Droupadi Murmu presents Padma Shri in the field of Art to Ms. Nirmal Rishi. She is a renowned actress and has made rich contribution to Punjabi theatre and movies. She has played roles in many popular stage dramas and revolutionary roles in Punjabi and Hindi cinema. pic.twitter.com/1VwQLlZP9p
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024
निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi)ने 1966 में हरपाल तिवाणा के निर्देशन में अपना पहला नाटक अधूरे सपने का मंचन किया. यह उनके जीवन का पहला नाटक था. इसी बीच उन्हें दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी के साथ थिएटर करने का भी मौका मिला. थिएटर से वह 1984 में बड़े पर्दे पर आईं और फिल्म लॉन्ग दा लश्कारा में गुलाबो मासी की भूमिका निभाई.
वह इस किरदार से इतने हिट हुए कि उनके पास निर्माताओं की लाइन लग गई. हर कोई उनसे दोबारा गुलाबो मासी का किरदार निभाने के लिए कह रहा था लेकिन निर्मल ऋषि ने दोबारा वही किरदार निभाने से इनकार कर दिया.
निर्मल ऋषि नाम 26 जनवरी को भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था. पद्मश्री में उनका नाम आने के बाद पूरी पंजाबी इंडस्ट्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर