LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने की ‘परीक्षा पे चर्चा’, 2 करोड़ छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

w204

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ‘परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए आज 2 करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए.पीएम ने छात्रों को एग्जाम के तनाव से दूर रहकर इसे सफलता में कैसे बदला जाये इसका मंत्र देंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से करोड़ों छात्र और उनके अभिभावकों को खासा फायदा मिलता है. इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वर्ष 2018 में शुरू हुए ‘परीक्षा पे चर्चा’ में जहां 22,000 हज़ार छात्रों ने भाग लिया था, वहीं 2024 में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया.

शिक्षा मंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और शानदार प्रदर्शनी के लिए शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि “मुझे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीनतम तकनीकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत परियोजनाओं पर छात्रों द्वारा बनाई गई एक प्रदर्शनी का निरीक्षण करने का सौभाग्य मिला. मैं छात्रों और शिक्षकों को इतनी शानदार प्रदर्शनी लगाने और नई पीढ़ी क्या सोचती है ये मुझे समझाने के लिए बधाई देता हूं.''

क्या है ‘परीक्षा पे चर्चा’ 
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. उसके बाद से हर साल, कभी ऑनलाइन मोड में तो कभी ऑफलाइन मोड में इसका आयोजन किया जाता रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का एग्जाम प्रेशर कम करना है. बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों में तनाव होना स्वाभाविक है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के जरिए उसे कम करने की कोशिश करते हैं. वह बच्चों को बोर्ड परीक्षा में बेस्ट मार्क्स स्कोर करने के टिप्स देते हैं, उन्हें मोटिवेट करते हैं और उनके सवालों के जवाब भी देते हैं.

In The Market