LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Underwater Metro: पीएम मोदी करेंगे देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन

x17

Underwater Metro News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है, जो हुगली नदी के नीचे 16.6 किलोमीटर लंबी है. देश में पहली अंडरग्राउंड मेट्रो का आज उद्घाटन होने जा रहा है. गंगा के रास्ते मेट्रो लाइन का उद्घाटन बुधवार को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) पश्चिम बंगाल में इस शानदार मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.(Underwater Metro)

प्रधानमंत्री(PM Modi) एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे. इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इस मेट्रो में छह स्टेशन होंगे जिनमें से 3 भूमिगत हैं.

अंडरवॉटर मेट्रो के अलावा प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेक्शन और ताराटला-माजेरहाट मेट्रो सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी देशभर में कई प्रमुख मेट्रो और रैपिड ट्रांजिट परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगरी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे.

कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का पहला चरण
गौरतलब है कि फरवरी 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर V और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था. 16.5 किमी लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक सिटी से जोड़ती है. 10.8 किमी हिस्सा भूमिगत है. यह भारत की पहली ऐसी परिवहन परियोजना है, जिसमें मेट्रो रेल नदी के नीचे सुरंग से होकर गुजरेगी.

In The Market