PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) 20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राज्य में 30,500Cr रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित होगी.
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
20 फरवरी यानी कल मंगलवार को सुबह लगभग 11:30 बजे, जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में, प्रधानमंत्री 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही कई और परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. पीएम मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत कई सरकारी स्कीमों के बेनेफिशयरीज के साथ भी बातचीत करेंगे.
एजूकेशन सेक्टर के लिए 13,375 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स
देश भर में एजूकेशन को बढ़ावा देने के लिए IIT जम्मू, IIM जम्मू का उद्धघाटन किया जाएगा और इसे राज्य के लोगों के साथ राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इसके अलावा आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएम बोधगया, आईआईएम विशाखापत्तनम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर जैसे कई बड़े शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन और समर्पण यहीं से किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर को नई ट्रेनों की शुरआत
प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके तहत वो जम्मू-कश्मीर में निहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नई इलेक्ट्रिफाइड बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
रोडवेज के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित अहम रोड प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज के जरिए काम पूरा हो जाने पर तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के सफर को करना बेहद आसान होगा.
पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी जम्मू में पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखेंगे. लगभग 677 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये अल्ट्रामॉर्डन फुली ऑटोमैटिक डिपो होगा जिसमें मोटर स्पिरिट (एमएस), हाई स्पीड डीजल (एचएसडी), सुपीरियर केरोसिन ऑयल (एसकेओ) के स्टोरेज के लिए लगभग 100000 केएल की स्टोरेज कैपिसिटी होगी. इसी डिपो में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ), इथेनॉल, बायो डीजल और विंटर ग्रेड एचएसडी भी मिला करेगा.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर