LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Pitbull Attack: गुस्से में बेकाबू हो गया पिटबुल; नोच डाला वकील का प्राइवेट पार्ट

dgwher26uu335

Pitbull Attack:  देशभर में डॉग अटैक(Dog attack)  की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हालही में उत्तर प्रदेश से नया मामला सामने आया है.उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वकील और पुलिस खूंखार कुत्तों के आतंक से खौफ में हैं. यहां दरियाबाद ब्लाक प्रमुख के पालतू पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने अधिवक्ता के प्राइवेट पार्ट (Private Part) नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, ये पूरा मामला 16 जुलाई का है जब नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास रहने वाले एक वकील तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे. बताया जा रहा कि वहां से लौटते समय वह आवास कॉलोनी में ही स्थित दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय के आवास पर उनके पिता से मुलाकात करने के लिए रुक गए. इसी दौरान अधिवक्ता को टॉयलेट लगी तो वह उठकर बाहर दीवार के पास करने लगे. 

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख का नौकर पालतू पिटबुल डॉग को टहलाते हुए वहां से निकल रहा था. जैसे ही पिटबुल की नजर वकील पर पड़ी तो उसने उनपर हमला कर दिया. पिटबुल ने वकील का प्राइवेट पार्ट काट लिया. डॉग के हमले में वकील लहूलुहान हो गए. आनन-फानन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत सीरियस देख वकील को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

बतादें  जिले में डॉग अटैक की यह पहली घटना नहीं है. पुलिस लाइन में एएनटीएफ थाने के उप निरीक्षक करुणेश पांडेय ने बताया कि लाइन में 10 से 12 कुत्तों के झुंड रहते हैं जो अक्सर किसी न किसी पर हमला कर देते हैं. बाइक या पैदल जाने वालों को खतरा बना रहता है. अकेला पाकर डॉग और भी हमलावर हो जाते हैं. 

 इसे मद्देनजर रखते हुए नगर मे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने की योजना चल रही है. प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा. एबीसी सेंटर के साथ–साथ नगर पालिका क्षेत्र में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

In The Market