LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी! अब मिलेगी बड़ी सुविधा, टिकट होंगे सस्ते और मिलेगा कोटा, जानें कैसे

vgh565

Indian Railways: भारतीय रेलवे (indian Railways) ने ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने विकलांग व्यक्तियों (PWD) के लिए कोटा को मंजूरी दे दी है. अब हर ट्रेन में दिव्यांगों के लिए कोटा होगा, चाहे ट्रेन में रियायती सुविधाएं हों या नहीं.

रेलवे के फैसले से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर, गतिमान और वंदे भारत ट्रेनों सहित सभी आरक्षित एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में विकलांग कोटा मिलेगा. आइए जानते हैं कि किस कोच में दिव्यांगों के लिए कितनी सीटें आरक्षित होंगी और इस कोटे के तहत कैसे बुकिंग की जा सकती है.

रेल मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोटे में किए गए बदलाव के मुताबिक अब स्लीपर कोच में चार बर्थ आरक्षित रहेंगी. इसमें दो निचली और दो मध्य बर्थ होंगी. थर्ड एसी, 3ई और 3ए में भी 4 बर्थ होंगी. जिसमें दो निचले और दो मध्य होंगे. एसी चेयर कार में भी चार सीटें होंगी.
इसलिए वंदे भारत ट्रेनों में भी दिव्यांगों के लिए कोटे के तहत चार सीटें आरक्षित रहेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आठ कोच वाली इस ट्रेन में C1 और C7 कोच में दो अलग-अलग सीटें (सीट नंबर 40) आरक्षित होंगी. तो 16 कोच वाली ट्रेनों में C1 और C14 में सीटें उपलब्ध होंगी.

यूनिक आईडी आवश्यक है
भारतीय रेलवे के मुताबिक दिव्यांग यानी PWD कोटा के तहत टिकट बुक कर सकेंगे. जिसके पास सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान पत्र होगा. ऑनलाइन टिकट बुक करते समय उस कार्ड का विवरण दर्ज करना आवश्यक होगा ताकि इस सुविधा का दुरुपयोग न किया जा सके। इसी तरह, रेलवे बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करते समय विशिष्ट पहचान पत्र दिखाना होगा. अथवा सरकार द्वारा जारी कोई अन्य विकलांगता कार्ड दिखाना होगा.

In The Market