LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Wedding Insurance policy: अब आप भी करा सकते हैं शादी समारोह के लिए बीमा, मिलेगा एक-एक पैसा वापस, जानें क्यों है जरूरी

yw462344

Wedding Insurance Policy: शादी हर जोड़े के लिए एक खास दिन होता है. ऐसे में सिर्फ लड़के-लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी मेल खाते हैं. भारत में शादी को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है लेकिन कभी-कभी इन आयोजनों में शादी रद्द हो जाना, आयोजन स्थल पर विस्फोट, आग लगना या कोई प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाएं हो जाती हैं जो शादी को प्रभावित कर सकती हैं. ऐसी असुरक्षाओं से बचने के लिए कई कंपनियां अब विवाह बीमा पॉलिसी जैसी योजनाएं लेकर आई हैं. जो एक तरह से सुरक्षा कवच का काम करेगा. इसका प्रीमियम आयोजन के आकार के आधार पर तय किया जाएगा. 

क्या है बीमा कवर योजना ? 
यदि किसी कारण से शादी रद्द कर दी जाती है या किसी अन्य कारण से तारीख बदल दी जाती है, तो होटल और परिवहन बुकिंग, जिसमें खाद्य विक्रेताओं को भुगतान और घर या विवाह स्थल को सजाने सहित सभी शामिल होंगे.बीमा कंपनी इस नुकसान की भरपाई करेगी या भुगतान करेगी. 
इसमें ऐड-ऑन और राइडर्स सुविधा भी है, जिसके तहत अगर रास्ते में कोई अप्रिय घटना घटती है तो ऐसी स्थिति में राइडर्स को वहीं मदद मुहैया कराई जा सकती है. 

बीमा कवर के अंतर्गत क्या शामिल नहीं है?
प्रत्येक बीमा के कुछ नियम होते हैं जिनके अंतर्गत वह लागू होता है. इसके साथ भी ऐसे ही हालात हैं. उदाहरण के लिए, जन्मजात बीमारी, अपहरण या आत्महत्या के कारण मृत्यु की स्थिति में भी यह बीमा मान्य नहीं होगा. साथ ही अगर कोई आतंकवादी हमला या अप्राकृतिक चोट लगती है तो यह पॉलिसी मान्य नहीं होगी.

ये कंपनियां  ऑफर कर रही हैं पॉलिसी 
कई बड़ी कंपनियां ये बीमा पॉलिसी ऑफर कर रही हैं. इसमें बजाज एलायंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और ओरिएंटल इंश्योरेंस जैसी कंपनी के नाम शामिल हैं. 

In The Market