LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

NCERT ने बदला 11वीं-12वीं का सिलेबस:बाबरी मस्जिद और गुजरात दंगों से जुड़े चैप्टर हटाए

56er1

NCERT Text Books Syllabus Revised: एनसीईआरटी (NCERT)ने 11वीं,12वीं और अन्य क्लासेस की पॉलिटिकल साइंस(Political Science Textbooks) की टेक्स्टबुक्स में बदलाव किए हैं. एनसीईआरटी(NCERT Text Books Syllabus Revised) ने पॉलिटिकल साइंस की किताब में से गुजरात दंगे, बाबरी मस्जिद, PoK ,अल्पसंख्यकों और मणिपुर के भारत में विलय जैसे संवेदनशील विषयों को हटाकर चैप्टर को रिवाइज किया है. 

एनसीईआरटी ने अपनी किताबों में बदलाव करते हुए अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने, गुजरात दंगों में मुसलमानों के मारे जाने, हिंदुत्व और मणिपुर के भारत में विलय के संदर्भ संशोधन किया है. हालांकि, एनसीईआरटी ने रिवाइज्ड किए गए टॉपिक्स पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अधिकारियों काकहना है कि बदलाव नियमित रूप से सिलेबस को अपडेट करने का हिस्सा हैं.(NCERT Text Books Syllabus Revised)

एनसीईआरटी की सिलेबस ड्राफ्टिंग कमिटी यानी कि मसौदा समिति द्वारा तैयार किए गए बदलावों का डिटेल देने वाले एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक राम जन्मभूमि आंदोलन के संदर्भों को "राजनीति में नवीनतम विकास के अनुसार" रिवाइज कर दिया गया है. 

2023 में हटाए गए थे मुगलों से जुड़े चैप्‍टर
2023 में NCERT ने 12वीं कक्षा के लिए इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिन्दी के सिलेबस में बदलाव किए थे. इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य से जुड़ा चैप्टर हटाया गया था और हिंदी की बुक से कुछ कविताएं और पैराग्राफ हटाने का निर्णय लिया गया था. नागरिक शास्त्र की किताब से ‘यूएस हेजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ जैसे चैप्टर हटाए गए हैं.

In The Market