Union budget 2024: संसद का मॉनसून सत्र (Union budget session 2024)आज यानी सोमवार से शुरू हो चूका है. इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitaraman) मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस सत्र के दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है.
आज से शुरू संसद सत्र 12 अगस्त (Union budget 2024) तक चलेगा.इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस बीच सरकार द्वारा 6 बिल पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 90 साल पुराने एयरक्राफ्ट एक्ट को बदलने का बिल और जम्मू-कश्मीर बजट को संसदीय मंजूरी भी शामिल है. बिल पेश होने के दौरान विपक्ष का हंगामा भी देखने को मिल सकता है.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NEET और NTA पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन नोटिस दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार सातवीं बार आम बजट पेश कर इतिहास रचेंगी. वह लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी.
देसाई 1959 से 1964 तक वित्त मंत्री रहे और लगातार छह बजट (Union budget 2024) पेश किए. इनमें पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट शामिल है. पिछले कुछ बजटों की तरह 2024 का बजट भी पेपरलेस होगा. इस साल आम चुनाव के कारण अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था. सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करने वाली हैं.
संसद की कार्य सूची के अनुसार, वित्त मंत्री प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा (Monsoon budget 2024) में दोपहर 12:30 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. यानी दोपहर 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण औपचारिक रूप से सार्वजनिक किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर