LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

JPNadda Resigns: जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य पद से दिया इस्तीफा! जानें पूरी बात

x4

JP Nadda Resigns: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है. 27 फरवरी को उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. ऐसे में नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति दो जगह से सांसद नहीं बन सकता. इसलिए जेपी नड्डा ने हिमाचल सांसद पद से इस्तीफा (JPNadda Resigns) दे दिया है.

गुजरात से सांसद रहेंगे जेपी नड्डा (JPNadda Resigns)
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में जेपी नड्डा गुजरात से निर्विरोध चुने गए. इसके बाद चर्चा थी कि वह हिमाचल से राज्यसभा की सदस्यता छोड़ देंगे. राज्यसभा सदस्य के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल 6 वर्ष रहा. यह कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा था. नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले, उन्हें गुजरात से उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुना गया था. इसके बाद उन्होंने हिमाचल से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा (JPNadda Resigns) दिया.

बता दें कि हाल ही में बीजेपी के हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव जीता है. उन्होंने दिलचस्प मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराया. 25 विधायक होने के बावजूद बीजेपी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बराबर वोट मिले. कांग्रेस और बीजेपी को 34-34 वोट मिले. कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया.

कौन हैं जेपी नड्डा?
जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. हालांकि, उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को पटना में हुआ था. उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री पटना विश्वविद्यालय से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की. 1989 में वे (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के राष्ट्रीय सचिव चुने गए.

In The Market