Jaya Bachchan statement on Kumbh: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज महाकुंभ में सबसे दूषित पानी होने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा सांसद ने दावा किया कि भगदड़ में जान गंवाने वालों की लाशों को पानी में बहा दिया गया.
(Jaya Bachchan statement on Kumbh incident created uproar news in hindi)
उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव पानी में फेंक दिए गए. इसके बाद अब वीएचपी यानी विश्व हिंदू परिषद ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और धार्मिक संगठनों ने भी बच्चन के बयान पर आपत्ति जताई.
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा, ''झूठे बयानों के जरिए सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''महाकुंभ आस्था और भक्ति का आधार है, जहां धर्म, कर्म और मोक्ष मिलते हैं'' इससे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.
संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद बच्चन ने कहा था, 'इस समय सबसे प्रदूषित पानी कहां है?' कुंभ में भगदड़ में मरने वालों के शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी प्रदूषित हो गया है. "असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा है" इसके साथ ही सपा सांसद ने महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा,‘‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है’’ झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग वहां आये हैं. किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग एक स्थान पर कैसे एकत्र हो सकते हैं?
भाजपा ने इसे हिंदू आस्था और कुंभ मेले का अपमान बताया है. कई धार्मिक नेताओं और संगठनों ने जया बच्चन से माफी की मांग की है और उनके बयान को 'भ्रामक और असंवेदनशील' करार दिया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
PM Modi Mahakumbh Visit: 5 फरवरी को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएगें PM मोदी; प्रयागराज में सुरक्षा इंतजाम तेज
Saif Ali Khan:चाकूबाजी के बाद पहली बार नज़र आए सैफ अली खान, गर्दन पर दिखे चोट के निशान! तस्वीरे वायरल
Bhutan King in Mahakumbh : भूटान के राजा ने संगम में लगाई डुबकी, CM योगी साथ मौजूद