LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Saif Ali Khan:चाकूबाजी के बाद पहली बार नज़र आए सैफ अली खान, गर्दन पर दिखे चोट के निशान! तस्वीरे वायरल

mjhgfcza21500767001

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan) पर पिछले महीने उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में एक्टर को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौटे थे. अब सैफ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अपनी आने वाली फिल्म ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

(Saif Ali Khan seen for the first time after the stabbing injury marks seen on his neck news in hindi)  

वहीं इस पूरे वाकये के बाद सैफ अली खान पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए. एक्टर ऑल-डेनिम लुक में अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ़ - द रेड सन चैप्टर' का के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने कहा, "यहां आपके सामने खड़ा होना बहुत अच्छा लग रहा है. और यहां होना बहुत अच्छा लग रहा है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए, सैफ ने इवेंट में कहा, "मैं हमेशा से एक डकैती फिल्म और इस तरह की फिल्म करना चाहता था, मैं इससे बेहतर को-एक्टर की उम्मीद नहीं कर सकता था. और बेसिकली ये एक प्यारी फिल्म है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं."

इस बीच करीना के फैन क्लब ने सैफ की गर्दर पर लगे निशान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "उन लोगों के लिए जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में करीना और सैफ पर सवाल उठाए थे. यहां सैफ की लेटेस्ट तस्वीरें हैं. अपनी चोटों को दिखाने के बजाय, वह एक कॉलर वाली शर्ट में दिख रहे हैं. गर्दन पर घाव ठीक हो गया है दिखाई दे रहा है."

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market