LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

iPhone 16 Series Launch: लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानिए iPhone 16 सीरीज में क्या होगा खास?

mj78ill

iPhone 16 Series Launch: एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था. यह सीरीज भारत समेत दुनिया (iphone 16 kab hoga Launch)के कई देशों में खरीद के लिए उपलब्ध है. लेकिन अभी भी कुछ लोग नए आईफोन का (Upcoming Smartphone)इंतजार कर रहे हैं, इससे पहले ही iPhone 16 के बारे में ऑनलाइन लीक सामने आने लगे हैं. आइए जानें खबर के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से. (iPhone 16 Series Launch)

कब होगा iPhone 16 लॉन्च ? (iPhone 16 Series Launch)
मिली जानकारी के मुताबिक ऐपल अपने सितंबर के इवेंट में चार के बजाय पांच नए फोन (iphone 16 launch)पेश कर सकता है. पांचवां iPhone SE, जिसका डिज़ाइन iPhone 14 से मिलता-जुलता है और ये 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, इसका नाम है iPhone SE। इन्हें iPhone17,1, iPhone17,2, iPhone17,3, iPhone17,4 और iPhone17,5 कहा जाता है.

iPhone 16 में मिलेगा से शानदार प्रोसेसर (iPhone 16 processor)
पिछले वर्ष के iPhones को अलग-अलग आइडेंटिफिकेशन संख्या दी गई थीं.A16 बायोनिक (iphone 16 Processor)प्रोसेसर iPhone 15,4, 15,5, 15 और 15 प्लस पर उपलब्ध है. वहीं, A17 Pro प्रोसेसर के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी उपलब्ध हैं.

iPhone 16 में मिलेगा नया डिजाइन (iPhone 16 new design)
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस प्रोसेसर को स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स के लिए अलग-अलग ट्यून कर सकती है. कंपनी GPU में बदलाव करके इस प्रोसेसर में बदलाव कर सकती है. प्रोसेसर के अलावा कंपनी कुछ और चेंज इस सीरीज में कर सकती है. 

एक बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिल सकता है. कंपनी iPhone 16 सीरीज में एक बार फिर वर्टिकल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका डिजाइन काफी हद तक iPhone 12 जैसा होगा. इसके अलावा कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दे सकती है.

कैमरा कॉन्फिग्रेशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. स्टैंडर्ड फोन्स में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं प्रो वेरिएंट में भी पुराना 48MP + 12MP + 12MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है. हालांकि, नए फोन्स में कंपनी बेहतर बैटरी दे सकती है.

In The Market