LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Indira Gandhi International Airport: ई-मेल के जरिए मिली विमान में बम की सुचना मचा हड़कप, दहशत में आए यात्री

vgh34y

Indira Gandhi International Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में हड़कंप मच गया. ईमेल के जरिए फ्लाइट में बम होने का दावा किया गया. अधिकारियों ने बताया कि IGIA हवाईअड्डे पर एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में बम होने की आशंका है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक जब विमान की जांच की गई तो धमकी अफवाह निकली. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, गहन जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला." उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है आज से चार दिन पहले भी इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की इस फ्लाइट में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. 

In The Market