LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Indian Railways: ये है भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां 2 जिलों में खड़ी होती है एक ट्रेन!

hu7676rr

Indian Railways Interesting Facts: भारतीय रेलवे राष्ट्र की जीवन रेखा की संज्ञा है.भारतीय रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है. रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे से जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बाते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा आज हम आपको भारतीय रेलवे के एक ऐसे ही दिलचस्प रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां एक ही वक्त में दो जिलों में ट्रेनें खड़ी होती हैं. भारत के इस अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इसी रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से: 

भारत का यह अनोखा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन का नाम कंचौसी है. इस स्टेशन का आधा भाग कानपुर देहात में और आधा औरैया जिले में है.

Indian Railway: यूपी में देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां 2 जिलों में खड़ी  होती है एक ट्रेन! - kanchausi railway station in Uttar Pradesh Unique  station of india where one trains

ऐसे में जब भी कोई ट्रेन आकर इस स्टेशन पर रुकती है.ऐसे में वह ट्रेन एक ही समय में दो जिलों में खड़ी होती है. अपनी इसी अनूठी विशेषता के कारण कंचौसी रेलवे स्टेशन लोकप्रिय है.

यूपी के इस शहर में अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां 2 जिलों में खड़ी होती है एक ही  ट्रेन! - Uttar pradesh kanchausi railway station unique station of india  where one trains stop

कंचौसी रेलवे स्टेशन दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर स्थित है. शुरुआत में यहां पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती थी. यहां पर केवल कुछ ही पैसेंजर ट्रेनों का ही स्टोपेज था.

Indian Railways Interesting Facts About Kanchausi Railway Station - Amar  Ujala Hindi News Live - Indian Railways:भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां एक  ही समय में दो जिलों में खड़ी होती हैं

हालांकि, बाद में यहां पर फरक्का एक्सप्रेस का भी स्टोपेज बना दिया गया. फरक्का एक्सप्रेस के स्टोपेज बनने से आसपास के लोगों को काफी मदद मिली है. वे अब इस ट्रेन के माध्यम से बड़े शहरों में आ जा सकते हैं. 

In The Market