LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

उत्तर भारत के इस शहर में शराबियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 हजार करोड़ की गटक गए शराब

gt6334

Haryana News: हरियाणा उत्तर भारत (Haryana News) का एक ऐसा जिला है जिसमें शराबियों ने शराब पीने और सरकार को मुनाफा पहुंचाने के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले में लोग 6 हजार करोड़ की शराब पी गए हैं. इसका खुलासा खुद एक्साइज विभाग के आंकड़ों ने किया है. 

दरअसल एक्साइज विभाग के आंकड़ों का आकलन है कि पिछले 10 महीने के दौरान गुरुग्राम के लोगों ने 6 हजार करोड़ की शराब पी है. अगर 2023-24 में एक्साइज विभाग की टैक्स की बात की जाए तो इसमें 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

साल 2024 में चार से पांच गुणा तक की शराब की बिक्री होने का अनुमान बताया जा रहा है. यानि शराब की इस बढ़ती खपत को देखते हुए आने वाले समय में शराब की खपत और रेवेन्यू दोनों में बड़ा इजाफा होने की संभावना है.

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जैसे ही आप एंट्री करेंगे आपको अहसास हो जाएगा कि आप मॉडर्न मयखानों के शहर में आ गए हैं. जगमगाते मयखाने बड़े बड़े शोरूमों को भी मात देते नजर आएंगे.

अगर शहर में शराब के इन शोरूमों की बात की जाए तो ईस्ट जोन में 79 और वेस्ट जोन में 166 वेंडर हैं. एक वेंडर दो वाइन शॉप ओपन कर सकता है. अगर ईस्ट जोन की बात की जाए 2023-24 में इंडियन मेड फोरन लीकर आईएमएफएल का कोटा 86 लाख 97 प्रूफ लीटर था।.
वहीं सीएल कंट्री लीकर का कोटा पिछले साल 25 लाख तीन हजार 667 प्रूफ लीटर था. हर महीने अगर एक्साइज टैक्स की वसूली की बात की जाए हर माह टैक्स में बढ़ोतरी हुई है.

2023-24 टैक्स वसूली की बात की जाए तो जून-जुलाई 133 करोड़ से 264 करोड़ का टैक्स वसूला गया है. इसमें 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जुलाई-अगस्त 63 करोड़ से 101 करोड़ टैक्स वसूला, जिसमें 61 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। अगस्त से सितंबर में 69 से 105 करोड़ का टैक्स आया जिससे 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

2023-24 में 1289 करोड़ का एक्साइज टैक्स आया है. वहीं 2022 में 758 करोड़ का टैक्स वसूला गया था. इस प्रकार मौजूदा साल में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वेस्ट जोन में 2022-23 में 1190 करोड़ का टैक्स वसूला गया. वहीं 2023-24 में 1202 करोड़ का टैक्स आया. इस जोन में इंडियन मेड फोरन लीकर का कोटा 90 लाख 45 हजार 606 प्रूफ लीटर रहा.

वहीं कंट्री लीकर सीएल का 50 लाख 66 हजार 120 प्रूफ लीटर का कोटा रहा. एक्साइज विभाग के सूत्रों के अनुसार हर साल आने वाले टैक्स से चार से पांच गुणा तक शराब की बिक्री होती है. यह कॉंट्रेक्टर पर रहता है कि वह शराब किस रेट में बेच रहा है. अनुमानित पिछले साल छह हजार करोड़ तक की शराब जिले भर में बेची गई.

In The Market