LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

पुल पर वीडियो बना रहे थे पति-पत्नी, ट्रेन आई तो 90 फीट गहरी खाई में लगाई छलांग, वीडियो वायरल

jew45gh561

Train accident viral video : जस्थान के पाली जिले के जोगमंडी रेलवे पुल पर फोटोशूट कर रहे पति-पत्नी सामने से आ रही ट्रेन के कारण पुल के बीच में फंस गए. ट्रेन आती देख वे घबरा गए और खुद को बचाने के लिए करीब 90 फीट गहरी खाई में कूद गए. इस हादसे में दोनों घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस के अनुसार सोजत रोड के पास हरियामाली निवासी राहुल मेवाड़ा (22) और उसकी पत्नी जान्हवी (20) गोरमघाट घूमने आए थे. वे जोगमंडी पुल पर मीटर गेज रेलवे लाइन पर चल रहे थे, तभी कामलीघाट रेलवे स्टेशन की ओर से मारवाड़ पैसेंजर ट्रेन आई. हालांकि ट्रेन की गति धीमी थी और वह पुल पर रुक गई, लेकिन तब तक जोड़ा घबरा गया था और पुल से कूद गया था.

उनके दो रिश्तेदार भी रेलवे पुल के पास मौजूद थे लेकिन ट्रैक पर नहीं थे. वे तस्वीरें और वीडियो क्लिक कर रहे थे, जबकि राहुल और जान्हवी रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे. जोड़े का पुल से छलांग लगाने का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो घटना के वक्त रिश्तेदार के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया गया था.
ट्रेन चालक और गार्ड पुल से नीचे उतरे और गंभीर रूप से घायल दंपति को उठाकर फुलाद रेलवे स्टेशन ले गए. वहां से उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जान्हवी को पाली अस्पताल और राहुल को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.

अजमेर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन के ब्रेक लगा दिए. ट्रेन पुल पर रुकी लेकिन ट्रेन को आता देख दोनों घबरा गए और पुल से कूद गए.

In The Market