LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Mumbai Hit and Run Case: नेता के बेटे की खौफनाक करतुत! महिला को 2 किमी तक कार के बोनट पर घसीटा , हुई मौत

djer835477iik

Mumbai Hit and Run Case: बीएमडब्लू कार के बोनट पर महिला को 2 किलोमीटर तक घसीटता रहा और उसकी जान ले ली. इसके बाद वो बाग निकला. लेकिन अब शिवसेना नेता का वो बेटा आखिरकार पकड़ा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस वारदात की तमाम कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. इस दौरान आरोपी की कार का शिकार बनी कावेरी के पति ने पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

प्रदीप का कहना है कि हादसे के बाद अगर बीएमडब्ल्यू चला रहे आरोपी ने ज़रा भी इंसानियत दिखा दी होती, तो आज उसकी पत्नी कावेरी ज़िंदा होती. लेकिन एक्सीडेंट के बाद बीएमडब्ल्यू के बोनट पर फंस गई कावेरी को आरोपी अपने साथ करीब दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया और जब वो गाड़ी से नीचे गिर गई तो उसे फेंक कर फरार हो गया. ऐसा कोई इंसान जानवरों के साथ भी नहीं करता, लेकिन यहां तो एक इंसान की जिंदगी का सवाल था.

प्रशासन के रवैये पर भी सवाल 
कावेरी के पति ने शासन-प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए. उसने कहा कि आरोपी ने जरूर शराब पी होगी या फिर ड्रग्स लिया होगा, तभी वो मौके से भाग गया. मराठी फिल्मों के डायरेक्टर और हादसे में मारी गई कावेरी के चाचा जयंत वाडकर ने भी इस हादसे के बाद प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि आखिर आरोपी मिहिर शाह के पिता को फौरन जमानत कैसे मिल गई? जब तक महाराष्ट्र सरकार हिट एंड रन को लेकर सख्त कानून नहीं बनाएगी, ऐसे हादसे होते रहेंगे.

CCTV फुटेज अहम सबूत 
इस बीच मुंबई एक्साइज़ ने जुहू के उस वॉयस ग्लोबल तपस बार सील कर दिया है, जिस बार में बैठ कर मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी. मिहिर पार्टी के बाद बार से निकला और अपनी मर्सिडीज़ कार से अपने दोस्तों के साथ जाता हुआ दिखा. मिहिर की CCTV तस्वीरें पुलिस को मिली हैं. 
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी गिरफ्तार ड्राइवर की ब्लड रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइज़र टेस्ट ना किए जाने की बात कही, लेकिन कहा कि उस रात को बार में चुकाया गया बिल और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास हैं, जिसमें आरोपी अपने दोस्तों के साथ शराब पीता हुआ दिख रहा है.

7 जुलाई को हुई थी वारदात
मुंबई के एक शिव सेना नेता और स्क्रैप कारोबारी राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने 7 जुलाई की सुबह को अपनी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से स्कूटी से गुजर रही मुंबई की एक दंपत्ति को तब टक्कर मार दी थी, जब वो ससून डॉक से मछली खरीद कर लौट रहे थे. मिहिर शाह पर इल्जाम है कि शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. हादसे के बाद भी वो रुका नहीं, बल्कि बीएमडब्ल्यू के बोनट पर फंसी महिला को जख्मी हालत में करीब 2 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया और जब वो कार से नीचे गिर गई तो उसे मरने के लिए छोड़ कर फरार हो गया. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति जख्मी है.

In The Market