LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

HP TET Result 2024:  हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने जारी किया TET परीक्षा परिणाम, 26.1 फीसदी अभ्यर्थी हुए पास

w409

HP TET Result 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित हुई आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा(TET) का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम  आधिकारिक वेबसाइट(www.hpbose.org) पर अपलोड कर दिया गया  है.

इस बार का परीक्षा परिणाम 26.1 फ़ीसदी रहा है. इस बार 8 स्ट्रीम में TET का परीक्षाएं ली गई थीं,  जिसमें जेबीटी डीलेड की परीक्षा परिणाम भी शामिल है. बोर्ड ने नवंबर जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था. 

ऐसे करें HP TET Result चेक
सबसे पहले HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां HP TET Result लिखा हो.
फिर सभी जरूरी डिटेल दर्ज करें.
इसके बाग आपका HP TET Result स्क्रीन पर दिखाई देगा.
आप अपने HP TET Result को चेक करें साथ ही इसे डाउनलोड कर लें.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से दर्ज आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी तैयार की गई है. परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

In The Market