LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Chandigarh Mayor Election: हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को लगाई फटकार, कल तक बताएं चुनाव की नई तारीख

w118

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव से जुड़ी दो याचिकाओं पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाई और कहा कि 6 फरवरी चुनाव के लिए लंबा समय है. चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी कल यानी 24 जनवरी को दें कि चुनाव कब होंगे. नहीं तो हम चुनाव की तारीख तय कर देंगे. अब हाईकोर्ट 24 जनवरी को दोबारा सुनवाई करेगा

बता दें कि ये दोनों याचिकाएं आम आदमी पार्टी के पार्षद और गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप टीटा की ओर से दायर की गई हैं. आम आदमी पार्टी चाहती है कि जल्द चुनाव हो.

19 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव कराने को लेकर नोटिफिकेशन दिया था. इस संबंध में प्रशासन ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के कारण यह चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जो 6 फरवरी को दोबारा आयोजित की जाएगी. 22 जनवरी को रामला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में जगह-जगह कार्यक्रम हुए और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी है. इसलिए प्रशासन अभी यह चुनाव नहीं करा सकता.

कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि 26 जनवरी से पहले यह चुनाव आवश्यक हैं अन्यथा हाई कोर्ट को आवश्यक आदेश जारी करना पड़ेगा. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कानून व्यवस्था की दलीलें देते हुए चुनाव टालने पर भी प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा था कि ऐसी दलीलें स्वीकार नहीं की जा सकती.

In The Market