LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Government Job News: सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका; इस दिन से आवेदन शुरू

w443

Government Job News: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. सरकार ने युवाओं को शिक्षक पद पर भर्ती का सुनहरा मौका दिया है. चंडीगढ़ प्रशासन 9 साल बाद ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 303 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. यह प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी और 18 मार्च तक चलेगी.

इससे पहले साल 2015 में TGT पदों पर नियमित भर्ती निकाली थी. विभाग TGT के 12 विषयों के लिए भर्ती कर रहा है. जिसमें 21 से 37 वर्ष की आयु का कोई भी योग्य युवक  आवेदन कर सकता है.बता दें कि ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. 
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. 
- आवेदकों की नियुक्ति उनकी योग्यता के आधार पर की जाएगी.
- विभाग केंद्रीय सेवा नियमों के तहत भर्ती करेगा. 
- जिसमें नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा.

शिक्षा विभाग में फिलहाल करीब 1300 शिक्षकों की कमी है. इस कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने एनटीटी के 100 पदों, जेबीटी के 396 पदों और पीजीटी के 98 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी.

बता दें ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से 18 मार्च तक भरे जाएंगे. इसके बाद आवेदक को 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी.  इसमें साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में युवाओं को उनके अंकों के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी.

In The Market