viral Video: सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेहद डरावना है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक हादसा सीपरी बाजार इलाके में हुआ. इस खौफनाक घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. ये वीडियो इतना डरावना है कि कमजोर दिल वालों को यह वीडियो देखने से बचना चाहिए.
Warning: Disturbing video
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 24, 2024
In UP's Jhansi, a SUV can be seen driving in reverse over an elderly man. The victim was dragged with the SUV for few meters before it stopped and the drriver again drove over the man writhing in pain on the street. pic.twitter.com/4yOzZYjDWR
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरी गली के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी हैं. जब ड्राइवर ने एसयूवी को पीछे करना शुरू किया, तो उसे अपने वाहन के पीछे खड़े बुजुर्ग व्यक्ति पर ध्यान नहीं दिया होगा. 4 मिनट के वीडियो में, उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक सफेद कार को धीरे-धीरे पीछे जाते देखा जा सकता है. कुछ देर बाद स्थानीय निवासी राजेंद्र गुप्ता वाहन की चपेट में आते दिखते हैं. वाहन की टक्कर से वह नीचे गिर जाता है और वाहन का एक टायर उसके ऊपर से निकल जाता है, फिर उस व्यक्ति की मौजूदगी से अनजान ड्राइवर उस व्यक्ति को कुछ मीटर तक वाहन के नीचे घसीटता है.
गाड़ी से उतरे राजेंद्र गुप्ता की चीख सुनाई दी तो आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी के ड्राइवर को बताया. अनजाने में ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी तो पीड़िता दोबारा गाड़ी में खींच ली गई.
इसके बाद ड्राइवर उस व्यक्ति को वाहन के नीचे से निकालने में मदद करने के लिए एसयूवी से बाहर निकला. पीड़ित की टोयोटा फॉर्च्यूनर, जिसका वजन 2.5 टन से अधिक है, कुचल दी गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.
वहीं पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, किसी की जान खतरे में डालने और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.
चेतावनी: वीडियो डरावना और भयावह है. कृपया कमजोर लोग ये क्लिप देखने से बचें
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर